TOC NEWS
पटना। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव व उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद उन पर इस्तीफे को लेकर कयास कसे जाने लगे है। आपको बता दे की उन पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है जिसको CBI संभाल रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को लेकर तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इनमे पहले विकल्प के तौर पर तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद नीतीश कुमार उनसे इस्तीफा मांग सकते हैं। दूसरे विकल्प के तौर पर नीतीश कुमार पूरे मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव से बातचीत कर सकते हैं। उन्हें तेजस्वी से इस्तीफा दिलाने के लिए मनाया किया जा सकता है।
भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ
और तीसरे विकल्प के तौर पर नीतीश कुमार तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट फाइल होने तक का इंतजार कर सकते हैं। दरअसल शुक्रवार को CBI ने लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज करने के बाद 12 स्थानों पर छापेमारी की। CBI के अधीस्त निदेशक राकेश अस्थाना ने बताया कि सुबह सात बजे से पटना, रांची, भुवनेश्वर और गुरग्राम में 12 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस मामले को लेकर CBIने राबड़ी देवी से 8 घंटे तक पूछताछ की, जबकि तेजस्वी यादव से अभी भी पूछताछ जारी है। छापे के दौरान CBI ने तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता और PK गोयल के निवास से लैपटॉप, आईपैड और मैल पर निविदा संबंधी दस्तावेजों को प्राप्त किया।
बैंक खाते/लॉकर का भी विवरण लिया
विनय कोचर और विजय कोचर से खाता विवरण और ई-मेल ID भी ली गईं। उनसे जिन कंपनियों में उन्होंने काम किया, वहां का विवरण भी प्रस्तुत करने के लिए कहा जिसमे बैंक खाते/लॉकर का भी विवरण लिया गया।वहीं RJD का कहना है कि कैबिनेट मंत्री उमा भारती के खिलाफ बाबरी विध्वंस मामले में चार्जशीट दायर हो जाने के बाद भी वह मंत्रिमंडल में बनी हुई हैं, तो फिर तेजस्वी से इस्तीफा क्यों मांगा जा रहा है? CBI की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद के मनोज झा ने इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया। राजद प्रमुख ने कहा की इन सब हरकतों की वजह से हम डरेंगे नहीं और डट कर लड़ाई करेंगे।
अज्ञात केस दर्ज किये गए
गौरतलब है कि CBI ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटे समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप के अलावा दो कपंनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। लालू पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को दिया था।
No comments:
Post a Comment