TOC NEWS
श्योपुर। ( टी ओ सी न्यूज ) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसूईया उईके ने कराहल मे आयोजित जनजातिय सम्मेलन को सबोधित करते हुए कहा कि आदिवासीयो की भूमि पर कब्जा करने वालो को बख्शा नही जायेगा उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी। कोई कितना भी रसूख वाला व्यक्ति हो आयोग कार्यवाही करेगा।
टाउन हॉल के परिसर मे सुश्री उईके के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित सम्मेलन मे ट्राईफेड की पूर्व चेयरमैन सुश्री सुकेशी ओरम, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा, कलेक्टर पीएल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल, जिला पंचायत के सीईओ ऋषि गर्ग, जनपद अध्यक्ष रामदासी आदिवासी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुडडी बाई आदिवासी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिहं सोंलकी,सरोज तोमर, सीताराम आदिवासी, मुकेश मलहोत्रा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं जनजातिय समुदाय के प्रतिनिधि तथा बडी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर 2406 हितग्राहीयो को विभिन्न योजनाओ मे तहत लाभान्वित किया गया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसूईया उईके ने कहा कि कराहल क्षेत्र मे जिलाधीश सोलंकी द्वारा पूर्व के कार्यकाल मे 564 आदिवासीयो की भूमि कब्जे से मुक्त कराने का सरहानीय कार्य किया है। उन्होने अपेक्षा की कि जिला एवं पुलिस प्रशासन फिर से भूमि मुक्त कराने का अभियान चलायेगा तथा आयोग की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि पूरे देश मे इस प्रकार की शिकायते आयोग को प्राप्त हो रही है।
जिसमे आदिवासीयो के नाम से अन्य लोगो द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र मे जमीन खरीदी जा रही है तथा पेट्रोल पंप आवटित कराये गये है आयोग इन पर संज्ञान लेकर कार्यवाही कर रहा है तथा जिस व्यक्ति के नाम से जमीने खरीदी गई है। उनकी इनकम टैक्स की जांच करा रहा है। उन्होने कहा कि अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीडित आदिवासीयो को मुआवजा राशि का प्रावधान है यदि कोई भी व्यक्ति प्रताडित करता है तो पुलिस मे एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये।
सुश्री उईके ने कहा कि श्योपुर जिले के सहरिया युवाओ द्वारा पुलिस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन किये गये है इस संबध मे प्रदेश स्तर पर चर्चा कर हल निकाला जायेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मिशन के तहत 2022 तक सभी को आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल मे शामिल नवीन राशनकार्ड धारियो की खाद्यान पर्ची जारी नही होने के मामले मे भी उन्होने प्रदेश स्तर पर चर्चा कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर पीएल सोलंकी ने कहा कि पूर्व मे आदिवासीयो की भूमि मुक्त कराने के लिए पुलिस की मदद से अभियान चलाया गया तथा उन्हे सिचाई उदवहन समितियो से जोडकर सिचाई के साधन उपलब्ध कराये गये है। उन्होने कहा कि वनाधिकार के तहत 3150 वनवासियो को कृषि भूमि के पटटे दिये गये है। वर्तमान मे भी यदि कोई जनजातिय समुदाय का कृषक वन अथवा राजस्व भूमि पर काबिज है तथा पटटे नही मिले है तो आवेदन कर सकते है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा ने अपने उदबोधन मे कहा कि ग्रामीण विकास के तहत आदिवासी ग्रामो मे जिला पंचायत के माध्यम से आगनबाडी भवन स्वीकृत किये गये है तथा मनरेगा के तहत एसटी परिवारो को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुकेश मलहोत्रा द्वारा पुलिस भर्ती मे सहरिया युवाओ को सीधे भर्ती किये जाने तथा ऑफलाइन आवेदनो को मान्य किये जाने की मांग अपने उदबोधन मे रखी गई।
सम्मेलन मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सीताराम समुह के पिपरानी, गुरूमहाराज चकरामपुरा, वैष्णोदेवी एवं राधाकृष्ण समुह करियादेह सहित 11 स्वसहायता समुहो को आरआरबी कराहल के माध्यम से 5-5 लाख रूपये कुल 55 लाख रूपये की सीसीएल लिमिट के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसके अलावा मध्यप्रदेश के विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समुह एवं एसटी के कृषको की आजीविका को समृद्ध करने हेतु जैविक कृषि आदान सहायता अनुदान कार्यक्रम अंतर्गत जैविक आदान सामग्री का वितरण किया गया। इसके अतंर्गत 35 हितग्राहीयो को लाभान्वित किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 52, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना मे 04, ट्राईसिकल एवं बैसाखी वितरण मे 13, भू-ऋण पुस्तिका वितरण मे 26 लोगो को लाभ दिया गया।
100 हितग्राहीयो को आवासीय पटटे तथा गोरस के 06 एव बागचा के 08 आदिवासीयो को वनाधिकार के पटटे दिये गये। 54 लोगो को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन एवं 2 हजार हितग्राहियो को सब्जी बीज किट का वितरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 100 लोगो को स्वच्छता किट प्रदाय की गई साथ ही कक्षा 6 मे प्रवेश लेने पर 6 लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राहीयो को 2-2 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई। इस अवसर पर सुश्री उईके द्वारा आदिवासी मातृत्व एम्बुलेस को हरी झण्डी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसूईया उईके ने आज कराहल अस्पताल मे संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र का अवलोकन किया गया तथा एनआरसी मे भर्ती 10 बच्चो को आदिम जाति कल्याण विभाग की सकंटापन्न योजना के तहत 2-2 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसूईया उईके द्वारा कराहल भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन आईटीआई परिसर मे पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जनप्रनिधि एवं अधिकारीगण मौजुद थे।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसूईया उईके द्वारा ग्राम कालीतलाई मे एनआरएलएम के माध्यम से स्वसहायता समुहो द्वारा संचालित आटा प्लांट का अवलोकन किया तथा आदिवासी महिलाओ से चर्चा कर प्लाट संचालन एवं लाभ के संबध मे जानकारी प्राप्त की।
No comments:
Post a Comment