TOC NEWS
नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद रायसीना हिल्स की रेस जीत गए हैं| इस तरह कोविंद अब देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे| रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के पद की शपथ लेगें| 25 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है|
प्रधान मोदी ने राष्ट्रपति के लिए चुने जाने पर रामनाथ कोविंद को दी बधाई साथ ही उन्होंने मीरा कुमार को भी लोकतंत्र के तहत किए गए प्रयास के लिए बधाई दी है|
रामनाथ कोविंद को कुल 7,02,044 वोट मिले, वहीं मीरा कुमार को 3,67,314 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा| गौरतलब है कि 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को 7,13,763 और विपक्षी उम्मीदवार पीए संगमा को 3,15,987 वोट मिले थे|
उन्हें 66 फीसदी वोट मिले हैं| NDA उम्मीदवार कोविंद 65.65 फीसदी वोट मिले जबकि UPA की उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 34.35 फीसदी वोट मिले| राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ था|
इस बार करीब 99 प्रतिशत मतदान हुआ था|
चनाव में कुल 4,896 मतदाता (4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद) वोट देने के लिए पात्र थे| पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की तुलना में अधिकतर मत बिहार के पूर्व राज्यपाल और सत्तारुढ़ गठबंधन राजग रामनाथ कोविंद के पक्ष में डाले गए थे|
No comments:
Post a Comment