निर्मल बाबा पर पाखंडी होने का आरोप
रायपुर : टीवी चैनलों में दिखाए जा रहे 'थर्ड आई निर्मल बाबा' कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा पर पाखंडी बाबा होने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबा लोगों को अनर्गल उपाय बतलाकर उनके साथ धोखाधड़ी करके फीस के रूप में मोटी रकम वसूलते हैं। बाबा के बताए उपाय खोखले और भोलेभाले लोगों को गुमराह करने वाले हैं।
रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेन्द्र शंकर शुक्ला ने प्रेसवार्ता में बताया कि चैनलों में निर्मल बाबा को ईश्वर का अवतार व दुखों का हरण करने वाले बाबा के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। वे लोगों को बताते हैं कि समस्याएं सुलझाने के लिए भजिया, समोसा खाएं या महंगे जूते पहने, महंगा पर्स जेब में रखें या नोटों की गड्डी तिजोरी में रखें। घर में शिवलिंग न रखें। ऐसे ही अनेक उपाय पूर्ण रूप से खोखले हैं और इनसे समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि लोगों में अंधविश्वास जैसी भावना पनपती है।
बाबा यदि चमत्कारिक हैं तो लोगों से फीस के रूप में दो हजार रुपए क्यों वसूलते हैं। ईश्वरीय शक्ति जनकल्याण के लिए होती है न कि धनोपार्जन करने के लिए। बाबा के उपाय किसी भी शास्त्र, धर्म-संप्रदाय में उल्लेखित नहीं है। श्री शुक्ला ने बताया कि शिवलिंग को घर में न रखने की सलाह से उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। वे बरसों से शंकर के भक्त हैं और उनके जैसे अनेक लोग आहत हुए हैं।
रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेन्द्र शंकर शुक्ला ने प्रेसवार्ता में बताया कि चैनलों में निर्मल बाबा को ईश्वर का अवतार व दुखों का हरण करने वाले बाबा के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। वे लोगों को बताते हैं कि समस्याएं सुलझाने के लिए भजिया, समोसा खाएं या महंगे जूते पहने, महंगा पर्स जेब में रखें या नोटों की गड्डी तिजोरी में रखें। घर में शिवलिंग न रखें। ऐसे ही अनेक उपाय पूर्ण रूप से खोखले हैं और इनसे समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि लोगों में अंधविश्वास जैसी भावना पनपती है।
बाबा यदि चमत्कारिक हैं तो लोगों से फीस के रूप में दो हजार रुपए क्यों वसूलते हैं। ईश्वरीय शक्ति जनकल्याण के लिए होती है न कि धनोपार्जन करने के लिए। बाबा के उपाय किसी भी शास्त्र, धर्म-संप्रदाय में उल्लेखित नहीं है। श्री शुक्ला ने बताया कि शिवलिंग को घर में न रखने की सलाह से उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। वे बरसों से शंकर के भक्त हैं और उनके जैसे अनेक लोग आहत हुए हैं।
सीरिज की अन्य खबरें, आलेख व खुलासे पढ़ने के लिए क्लिक करें-
- पूरी दुनिया के दुश्मन हैं निर्मल बाबा जैसे लोग
- मूर्खों को ही क्यों, चैनलों को भी 'तेरा ही आसरा' ह...
- कुकुरमुत्तों के तरह पनप रहे हैं भारत में ‘स्वयंभू ...
- अब ‘भड़ास’ पर भी तीसरी आँख की ‘किरपा’, निर्मलजीत न...
- धंधा नहीं चला तो निर्मल बाबा हो गया
- प्रभात खबर ने खोली पोल - कौन हैं निर्मल बाबा?
- सवाल पूछने के दस हजार और खबर छापने पर नोटिस भेज दे...
- सरेआम जालसाजी कर रहे हैं निर्मल बाबा
- निर्मल बाबा पर लखनऊ में दर्ज़ हुई एफआईआर !
- पार्लर जा के आओ, किरपा हो जाएगी !
- निर्मल बाबा, मीडिया और बाज़ार, तीनों ही हैं इस लूट...
- निर्मल बाबा को लगी कोर्ट की लताड़
- निर्मल बाबा की बढ़ी बौखलाहट: कानूनी कार्रवाई की धम...
- एक दिन में 4 करोड़ से भी ज्यादा कमा लेते हैं निर्म...
- निर्मल बाबा का दरबार बोले तो लाफ्टर शो ...
- करोड़ों में पहुंची निर्मल बाबा की कमाई
No comments:
Post a Comment