लखनऊ: लोगों की परेशानी दूर करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा के लिए परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि लखनऊ में दो बच्चे बाबा के खिलाफ थाने पहुंच गए हैं, बच्चों ने बाबा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
स्टार न्यूज के खुलासे के बाद निर्मल बाबा की कमाई पर भी सवाल उठ रहे हैं.
द्वारीका पीठ के शंकराचार्य सरुपानंद सरस्वती ने भी निर्मल बाबा की आलोचना की है और तंज़ भरे लहजे में कहा कि कृपा से करोबार कैसे जुड़ा है.
लखनऊ के रहनेवाले तेरह साल के आदित्य ठाकुर और सोलह साल की तनया ठाकुर के आरोप हैं कि टीवी पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रम में निर्मल बाबा जिस तरह लोगों की परेशानी दूर करने का दावा करते हैं वो एक धोखाधड़ी है. लिहाजा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.
शिकायतकर्ता आदित्य ठाकुर का कहना है कि समागम कार्यक्रमों के लिए दो-दो हज़ार रुपए लेना और हर परेशानी दूर करने का दावा करना गलत है.
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नूतन ठाकुर के बेटे-बेटी आदित्य और तनया ने इस सिलसिले में गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए बाकायदा प्रार्थना पत्र दिया है.
हालांकि एक बार दोनों बच्चों को लौटाने के बाद थाना अध्यक्ष ने शिकायत ले तो ली है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की है.
इस मामले में डीआईजी ने किसी तरह की जानकारी से इनकार किया है.
इस मामले में डीआईजी ने किसी तरह की जानकारी से इनकार किया है.
लखनऊ के डीआईजी आशुतोष पांडे का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
यूपी पुलिस के डीआईजी निर्मल बाबा के खिलाफ शिकायत पर चुप्पी साध गए लेकिन बच्चों ने अपनी शिकायत में निर्मल बाबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उनका कहना है कि निर्मल बाबा सीधे-सीधे देश के लाखों लोगों को धर्म का भय दिखाकर, अपनी झूठी महत्ता दिखाकर और लोगों को बेवकूफ बना कर धोखाधड़ी कर रहे हैं. इस प्रकार की हरकतों से अंधविश्वास को भारी बढ़ावा मिल रहा है, प्रगतिशील विचारों को पीछे धकेला जा रहा है और पूरी तरह से ठगी की जा रही है.
अब पुलिस निर्मल बाबा के खिलाफ कार्रवाई करेगी या नहीं. ये तो अभी साफ नहीं है. लेकिन आदित्य और तनया पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. उनके मुताबिक वो अपनी मुहिम जारी रखेंगे.
No comments:
Post a Comment