करोड़ों में पहुंची निर्मल बाबा की कमाई
नई दिल्ली ।टीवी के द्वारा आम लोगों के दु:ख-दर्द दूर करने वाले निर्मल बाबा का कारोबार करोड़ों रुपये का हो गया है।''थर्ड आई आफ निर्मल बाबा और निर्मल दरबार के नाम से भक्तों से रूबरू निर्मल बाबा टीवी चैनलों पर विज्ञापन के लिए दस करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।
निर्मल बाबा अपने भक्तों को काला पर्स, दस के नोटों की नई गड्डी,महंगा पेन और घर में मनीप्लांट लगाने जैसे उपाय कराने के लिए मशहूर हैं। बाबा का कहना है कि इससे उनकी सभी परेशानियों का इलाज हो जायेगा। बताया जाता है कि विज्ञापन खर्च की वसूली के लिए वे समागम में आने वाले भक्तों और उनके बच्चों से न केवल प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये ले रहे हैं बल्कि बाबा की कृपा पाने के लिए दसबंद अर्थात किसी व्यक्ति की कमाई का दस फीसदी हिस्सा भी ले रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इसके जरिये निर्मल बाबा करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। निर्मल बाबा को लेकर लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उनके बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। इंटरनेट या मीडिया में भी उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं छपा है, निर्मल बाबा के जीवन या उनकी पृष्ठभूमि के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट निर्मलबाबा.कॉम पर भी कोई जानकारी नहीं है। इस वेबसाइट पर बस उनके कार्यक्रमों और उनके समागम में हिस्सा लेने के तरीकों के बारे में बताया गया है। एक अन्य वेबसाइट निर्मलबाबा.नेट.इन पर उनके बारे में जरुर विस्तार से जानकारी दी गई है परन्तु , निर्मलबाबा.कॉम में बताया गया है कि निर्मलबाबा.नेट.इन एक फर्जी वेबसाइट है। बताया जाता है कि निर्मल बाबा के समागम में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस दो हजार रुपये प्रति व्यक्ति है। दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों से भी यह फीस वसूली जाती है। टीवी पर दिखाए जाने वाले समागमों में लोगों की जो भीड़ दिखाई जाती है, उसके आधार पर मोटा आकलन लगाया जाए तो हर समागम से करीब २०-२५ लाख की रकम तो रजिस्ट्रेशन के तौर पर ही मिल जाती होगी। निर्मल बाबा के समागमों की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कि नई दिल्ली में २६ अगस्त तक समागम के लिए उनकी बुकिंग बंद है। इसके अलावा वे अपने सभी भक्तों से प्रतिमाह दसबंद भी लेते हैं। जानकारों का मानना है कि दसबंद से ही बाबा को करोड़ों की कमाई हो रही है।
निर्मल बाबा अपने भक्तों को काला पर्स, दस के नोटों की नई गड्डी,महंगा पेन और घर में मनीप्लांट लगाने जैसे उपाय कराने के लिए मशहूर हैं। बाबा का कहना है कि इससे उनकी सभी परेशानियों का इलाज हो जायेगा। बताया जाता है कि विज्ञापन खर्च की वसूली के लिए वे समागम में आने वाले भक्तों और उनके बच्चों से न केवल प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये ले रहे हैं बल्कि बाबा की कृपा पाने के लिए दसबंद अर्थात किसी व्यक्ति की कमाई का दस फीसदी हिस्सा भी ले रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इसके जरिये निर्मल बाबा करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। निर्मल बाबा को लेकर लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उनके बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। इंटरनेट या मीडिया में भी उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं छपा है, निर्मल बाबा के जीवन या उनकी पृष्ठभूमि के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट निर्मलबाबा.कॉम पर भी कोई जानकारी नहीं है। इस वेबसाइट पर बस उनके कार्यक्रमों और उनके समागम में हिस्सा लेने के तरीकों के बारे में बताया गया है। एक अन्य वेबसाइट निर्मलबाबा.नेट.इन पर उनके बारे में जरुर विस्तार से जानकारी दी गई है परन्तु , निर्मलबाबा.कॉम में बताया गया है कि निर्मलबाबा.नेट.इन एक फर्जी वेबसाइट है। बताया जाता है कि निर्मल बाबा के समागम में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस दो हजार रुपये प्रति व्यक्ति है। दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों से भी यह फीस वसूली जाती है। टीवी पर दिखाए जाने वाले समागमों में लोगों की जो भीड़ दिखाई जाती है, उसके आधार पर मोटा आकलन लगाया जाए तो हर समागम से करीब २०-२५ लाख की रकम तो रजिस्ट्रेशन के तौर पर ही मिल जाती होगी। निर्मल बाबा के समागमों की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कि नई दिल्ली में २६ अगस्त तक समागम के लिए उनकी बुकिंग बंद है। इसके अलावा वे अपने सभी भक्तों से प्रतिमाह दसबंद भी लेते हैं। जानकारों का मानना है कि दसबंद से ही बाबा को करोड़ों की कमाई हो रही है।
No comments:
Post a Comment