इंदौर: सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए पकड़ाया
इंदौर लोकायुक्त विभाग टीम ने सहकारिता विभाग के सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार नाहर (जैन) को पचास हज़ार रूपये की रिशवत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया ! मामला इंदौर की एकता गृह निर्माण संस्था का है जिसकी आडिट रिपोर्ट देने के बदले सहकारिता विभाग के सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार नाहर (जैन) ने संस्था के अध्यक्ष हरी सिंह गाँधी से पांच लाख रूपये की रिशवत मांगी थी लेकिन संस्था अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया की जमीन की कीमत पौने नौ लाख रूपये है तो पांच लाख रूपये रिशवत किस बात के है !इसी के चलते ढाई लाख रूपये में आडिट रिपोर्ट देने की बात तय हुई जिसकी पहली किश्त पचास हज़ार रूपये देने के लिए संस्था अध्यक्ष ने सहकारिता विभाग के सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार नाहर (जैन) को बेराठी कालोनी स्थित गुरूद्वारे के पास संस्था के कार्यालय पर बुलाया जेसे ही सब-इंस्पेक्टर ने पचास हज़ार रूपये लिए लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथो धर दबोचा ! सहकारिता विभाग में सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार नाहर (जैन) सन 2009 में शाजापुर से ट्रान्सफर होकर इंदौर आया था ! लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया है !
No comments:
Post a Comment