तहसील प्रतिनिधि // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रतिनिधि से संपर्क:-98268 55356
खुरई. खुरई नगर की महामंगला काली मंदिर प्रांगण में 30/03/2012 की रात में जगराता हुआ। जिसमें रेडियों सिंगर कलाकारों ने पूरी रात देवी के भजनों लोकगीतों से भारी उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। जगराता शांति पूर्वक सम्पन्न हूुआ खुरई नगर में महामंगला देवी के आशीर्वाद से अपराध नहीं के बराबर होते है। देवी जी की कृपा से पूरा शहर सम्पन्न है।
No comments:
Post a Comment