ब्यूरो प्रमुख // मनीष साहू 'बन्टी' (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9424995001
toc news internet channal
नरसिंहपुर. जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर संजीव ङ्क्षसह के पास अधिकांशत: पंचायतों की समस्याओं और सरपंच सचिव के अडिय़ल रवैये संबंधी शिकायतें सामने आईं। जनसुनवाई के मध्य एक आवेदन ऐसा भी आया है जिसमें ग्रामवासियों ने सरकारी स्कूल महज राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी और 15 अगस्त को खुलने की बात कही है। यह स्कूल है ग्राम बिनेकी टोल का। जहां सरपंच और सचिव अपनी मनमर्जी से पंचायत चला रहे हैं। त्रस्त ग्रामीणजनों ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उन्होंने मनरेगा मेें काम किया पर उन्हें मजदूरी पूरी नहीं मिली। इसी तरह ग्राम नयाखेड़ा सरपंच सचिव की मनमानी और भ्रष्टाचार से तंग आकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाई है।
क्या है मामले-
जनसुनवाई में कलेक्टर को मिले दो पृथक आवेदनों में से जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिनैकी टोला और नयाखेड़ा ग्राम पंचायत द्वारा योजनाओं में भ्रष्टाचार की बात के अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह बताई गई कि बिनेकी में सिर्फ राष्ट्रीय पर्व पर ही स्कूल खुलता है। जिससे उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। वहीं स्कूल के लिए स्वीकृत अतिरिक्त भवन सहित किचिन शेड नहीं बनाया गया है जबकि सरपंच सचिव द्वारा राशि निकाली जा चुकी है। आवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में सरपंच सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त है तो वहीं सब इंजीनियर भी बहती गंगा में हाथ साफ कर रहे हैं।
दो माह में टूट गई सडक़-
ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में व्याप्त भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है उधड़ती सडक़ जिसका निर्माण दो माह पूर्व ही कराया गया है। उक्त निर्माण कार्य में मनरेगा के तहत कार्य कराया गया और राशि भी निकाल ली लेकिन मजदूरों को आधी अधूरी राशि ही मिल पाई है। यहां तक कि मजदूरी मंागे जाने पर कह दिया जाता है कि अभी टाईम नहीं है बाद में आना।
क्या कहते हैं शिकायतकर्ता-
ग्राम बिनेकी में आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि प्राप्त न होने की शिकायत करते हुये पीडि़तों ने बताया कि जब हम राशि मंागने के लिए सरपंच सचिव के पास जाते हैं तो हमें राशि नहीं देते और काम का बहाना मारकर टाल देते हैं।
धन्नो, फूला एवं मानोबाई, शिकायतकर्ता ग्राम बिनेकीटोला पंचायत में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है, शौचालय निर्माण नहीं हुआ है जो निर्माण किये गये हैं वे गुणवत्ताहीन है। यह सरपंच सचिव और सब इंजीनियर की मनमानी का नतीजा है।
क्या है मामले-
जनसुनवाई में कलेक्टर को मिले दो पृथक आवेदनों में से जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिनैकी टोला और नयाखेड़ा ग्राम पंचायत द्वारा योजनाओं में भ्रष्टाचार की बात के अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह बताई गई कि बिनेकी में सिर्फ राष्ट्रीय पर्व पर ही स्कूल खुलता है। जिससे उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। वहीं स्कूल के लिए स्वीकृत अतिरिक्त भवन सहित किचिन शेड नहीं बनाया गया है जबकि सरपंच सचिव द्वारा राशि निकाली जा चुकी है। आवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में सरपंच सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त है तो वहीं सब इंजीनियर भी बहती गंगा में हाथ साफ कर रहे हैं।
दो माह में टूट गई सडक़-
ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में व्याप्त भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है उधड़ती सडक़ जिसका निर्माण दो माह पूर्व ही कराया गया है। उक्त निर्माण कार्य में मनरेगा के तहत कार्य कराया गया और राशि भी निकाल ली लेकिन मजदूरों को आधी अधूरी राशि ही मिल पाई है। यहां तक कि मजदूरी मंागे जाने पर कह दिया जाता है कि अभी टाईम नहीं है बाद में आना।
क्या कहते हैं शिकायतकर्ता-
ग्राम बिनेकी में आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि प्राप्त न होने की शिकायत करते हुये पीडि़तों ने बताया कि जब हम राशि मंागने के लिए सरपंच सचिव के पास जाते हैं तो हमें राशि नहीं देते और काम का बहाना मारकर टाल देते हैं।
धन्नो, फूला एवं मानोबाई, शिकायतकर्ता ग्राम बिनेकीटोला पंचायत में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है, शौचालय निर्माण नहीं हुआ है जो निर्माण किये गये हैं वे गुणवत्ताहीन है। यह सरपंच सचिव और सब इंजीनियर की मनमानी का नतीजा है।
निहाल पटैल, शिकायतकर्ता
No comments:
Post a Comment