श्रीलंका के पहाड़ी इलाके में स्थित वेलिमादा शहर के एक पशुचिकित्सक पी. आर. यपा का कहना है कि ऐसा लगता है जैसे अंडा मुर्गी के पेट में ही परिपक्व हो गया।
चूजे को जन्म देने के बाद मुर्गी की मौत हो गई। चूजे के जन्म के बाद इंटरनल ब्लिडिंग के कारण मुर्गी की मौत हो गई लेकिन चूजा बिल्कुल ठीक है। यपा ने कहा कि मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में केवल सुना था लेकिन ऐसा होते हुए मैंने पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए पोस्टमार्टम से इस दुर्लभ घटना की पुष्टि हुई है।
No comments:
Post a Comment