होशियारपुर. चंडीगढ़ रोड के साथ लगते रविदासनगर के मुहल्ला लालगढ़ में शुक्रवार को देर सायं देह व्यापार के अड्डे पर संदिग्ध परिस्थितियों में काबू जोड़े में से व्यक्ति की पहचान ड्राइंग अध्यापक के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों अध्यापक जगदेव सिंह निवासी मुहल्ला कमालपुर और महिला राजरानी पत्नी मदनलाल निवासी गांव बोहन को शनिवार को सदर पुलिस ने असिस्टेंट चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नवल कुमार की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों ही पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी अध्यापक जगदेव सिंह व राजरानी को चौदह दिनों के लिए ज्युडिशियल रिमांड पर जिला जेल भेजने के आदेश दिए।
सदर पुलिस के अनुसार देह व्यापार चलाने वाली संचालिका सुनीता रानी पत्नी हरदीप सिंह अभी भी फरार चल रही है। सदर पुलिस ने इस मामले में तीनों ही आरोपियों जगदेव सिंह, राजरानी व सुनीता रानी के खिलाफ ट्रैफिक इमोरल एक्ट के तहत केस दर्ज किया हुआ है।
दोनों आरोपियों अध्यापक जगदेव सिंह निवासी मुहल्ला कमालपुर और महिला राजरानी पत्नी मदनलाल निवासी गांव बोहन को शनिवार को सदर पुलिस ने असिस्टेंट चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नवल कुमार की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों ही पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी अध्यापक जगदेव सिंह व राजरानी को चौदह दिनों के लिए ज्युडिशियल रिमांड पर जिला जेल भेजने के आदेश दिए।
सदर पुलिस के अनुसार देह व्यापार चलाने वाली संचालिका सुनीता रानी पत्नी हरदीप सिंह अभी भी फरार चल रही है। सदर पुलिस ने इस मामले में तीनों ही आरोपियों जगदेव सिंह, राजरानी व सुनीता रानी के खिलाफ ट्रैफिक इमोरल एक्ट के तहत केस दर्ज किया हुआ है।
डीएसपी(सिटी) दिग्विजय कपिल व एसएचओ थाना सदर रविंदर सिंह ने बताया कि कल शुक्रवार को सायं पांच बजे के करीब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लालगढ़ मुहल्ले में मूल रुप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक महिला सुनीता रानी किराए के कमरे में देह व्यापार का अड्डा चलाती है।
सूचना मिलते ही पुलिस के साथ छापेमारी की तो सुनीता रानी संचालिका को मौके से गायब पाया गया, पर कमरे के अंदर जगदेव सिंह, जो ऊना रोड पर स्थित एक सरकारी स्कूल में ड्राइंग अध्यापक है और बोहन गांव की महिला राजरानी आपत्तिजनक हालात पाए गए थे।
पुलिस ने राजरानी व जगदेव सिंह के अलावा आरोपी संचालिका सुनीता रानी के खिलाफ धारा 3, 4, 5, 7 इनमोरल ट्रैफिक एक्ट 1956 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस फरार चल रही अड्डे की संचालिका महिला आरोपी की भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment