ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 7879362625
कटनी. जिले से 25 किलोमीटर दूर तहसील बड़वारा से 23 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत परसेल निवासी अखलेश्वर त्रिपाठी का 26 साल का लडक़ा ग्राम के ही शासकीय स्कूल परसेल में पढऩे वाली कक्षा छठवीं की छात्रा के साथ 28 मार्च को अपना मुंह काला करते हुये छात्रा की अस्मत लूट ली। बड़वारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसेल के शासकीय स्कूल में कक्षा छठवीं में पढऩे वाली छात्रा 12 वर्षीय के साथ बलात्कार करके फ रार हो गया। ये घटना उस वक्त हुई जब छात्रा अपना कक्षा छठवीं का आखरी दिन का पेपर देने के बाद घर जाने लगी तब उसी स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदासीन आलोक त्रिपाठी ने जाते वक्त छात्रा को रोक कर कहा की कमरा साफ करके चले जाना तो हरिजन छात्रा अपने गुरू की बात मान कर जैसे ही कक्षा के अंदर गई तो अतिथि शिक्षक कमरे के अंदर आकर स्कूल के कक्षा का कमरा बंद करके छात्रा के साथ जबरजस्ती बलात्कार किया और छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गया। जब छात्रा अपने घर जा कर अपने परिजनों से बताया तब जाकर छात्रा के परिवार वाले बड़वारा आकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा के राज में हरिजन भांजियों के साथ राज्य में ज्यादा तर दबंग एवं राजनीति कर रहे दिग्गज लोग ही ऐसी शर्मनाक बलात्कार जैसी धटना को अंजाम दे रहे हैं और प्रदेश के मामा बने मुख्य मंत्री के पद पर आसीन पद को शर्मसार कर रहे हैं और मामा चुप चाप शांति बनाये रखने भाषण देने से नहीं चूक रहे हैं। आखिर क्यों हरिजन की ही नाबालिक एवं स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं को अपने हवस का शिकार बनाते हैं क्या इसलिये की हमारे समाज और राजनीति के गलियारे में सिर्फ पंडि़त और दबंग लोगों का राज है और इन जैसे लोगों का सुनने वाला कोई नहीं है। या फि र इन्हें हमारे समाज के लोग हरिजन समझ कर जीने नहीं देना चाहते। ऐसा ही हुआ उस मासूम और हरिजन समाज की छात्रा के साथ क्योंकि बलात्कार करने वाले आलोक त्रिपाठी के चाचा राजनीति से जुड़े हुये हैं और इनका अच्छा दबदबा है और खुद आलोक त्रिपाठी के पिता परसेल शासकीय स्कूल के हैडमास्टर अखलेश्वर त्रिपाठी ने शायद अपने होनहार बेटे को यही सिखाया हो की बेटा किसी के साथ कुछ करोगे मैं और चाचा तुम्हें बचा लेंगे और अपने बाप से जो शिक्षा पाई है वही उसने किया कि अपने से गरीब और हरिजनों को परेशान करोगे तो कोई कुछ नहीं कर लेगा और वैसे भी ग्रामों में आज भी लोग पंडि़त को ब्राहम्ण देवता समझा कर पूजते हैं। वजह सिर्फ इतनी सी है। बड़वारा पुलिस ने बलात्कार करने वाले आरोपी आलोक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर 342,376,506, एवं हरिजन एक्ट की भारतीय संविधान की धारा के तहत मामला दर्ज किया।
No comments:
Post a Comment