TOC NEWS
अकबरूद्दीन ओवैसी ने देश की विधायिका और प्रधानमंत्री मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले ओवैसी ब्रदर्स एक बार फिर से चर्चा में हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने देश की विधायिका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पड़ी की है।
विवादास्पद बयान देने के लिए मशहूर ओवैसी जूनियर का एक विडियो सामने आया है, जिसमें वह मुस्लिमों को धर्म के आधार पर वोट देने की अपील करते नजर आए हैं। साथ ही बेहद बाजारू भाषा में प्रधानमंत्री को संबोधित दिखते हैं। खास बात यह है कि एआईएमआईएम चीफ भाजपा और आरएसएस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं।
दरअसल, अकबरूद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है, विडियो में अकबरूद्दीन ओवैसी अखलाक, जुनैद और कुछ दूसरे मुस्लिमों की हत्या और समुदाय पर हुए हमलों के मामलों का जिक्र करते हुए पूछते हैं कि देश के सारे सेक्युलर लोग कहां हैं? ओवैसी ने पूछा कि क्या मुसलमान मुल्क के दूसरे दर्जे के नागरिक हैं और मुसलमानों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है? क्या सिर पर टोपी पहनना, दाढ़ी रखना या मुसलमान होना गुनाह है?
आगे ओवैसी कहते हैं, ‘ऐ विश्व हिंदू परिषद वालों, ऐ नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है। जितना यह मुल्क तेरा है, उतना मेरा भी है।’ ओवैसी आगे कहते हैं, ‘किसी के रहम, किसी के करम, किसी की मदद की जरूरत नहीं है। हमारा भाई खुद हमारे भाइयों के वोट से हिंदुस्तान के पचास संसद की सीटों को जीत सकता है।’ओवैसी ने आगे कहा, ‘किसी के रहम, किसी के करम, किसी की मदद की जरूरत नहीं है। हमारा भाई खुद हमारे भाइयों के वोट से हिंदुस्तान के पचास संसद की सीटों को जीत सकता है।
वहीं ओवैसी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने निंदा करते हुए कहा, भारत एक सेकुलर देश है। ये हर धर्म के लोगों का देश है लेकिन अकबरुद्दीन मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब चार बार से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने इस तरह से धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया है। इससे पहले भी वो इसी तरह के विवादित बयान देते रहे हैं। इसी साल मार्च में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था- हालांकि, भारत की राजधानी दिल्ली है लेकिन अगर भारतीय मुस्लिमों की वास्तविक राजधानी की बात करें तो वह हैदराबाद है। भारतीय मुस्लिमों के लिए सोच और तर्क यहीं से जाते हैं।
No comments:
Post a Comment