TOC NEWS
नरसिंहपुर, 04 अप्रैल 2017. नमामि देवि नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और यात्रा का संदेश जन- जन तक पहुंचाने के मकसद से कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले ने तीन प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से सोमवार को रवाना किया। ये प्रचार रथ उत्तर तट की नर्मदा सेवा यात्रा पथ में शामिल सभी ग्रामों के साथ- साथ अन्य ग्रामों का भी भ्रमण करेंगे। इन प्रचार रथों के माध्यम से जिले में नर्मदा सेवा यात्रा संबंधी साहित्य और पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण से संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही पर्यावरण एवं नदी संरक्षण और स्वच्छता रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
यह शॉट फिल्म प्रत्युषा की बहुत करीबी दोस्त काम्या पंजाबी रिलीज करने वाली थी। आज कोर्ट में फिल्म के रिलीज को लेकर सुनवाई थी लेकिन इस दौरान काम्या या फिर फिल्म से जुड़े सभी लोग नदारत नजर आए। सिर्फ प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रैंड राहुल राज ही कोर्ट में मौजूद दिखे। जिसके बाद कोर्ट ने राहुल के पक्ष में फैसला सुनते हुए फिल्म पर रोक लगा दी हैं। इसके साथ ही राहुल ने मानहानि के तौर पर 1 करोड़ रुपये की मांग की है।
प्रचार रथ के भ्रमण के दौरान नर्मदा को स्वच्छ रखने, गांवों और नर्मदा तटों को साफ- सुथरा रखने, वृक्षारोपण करने, नशा मुक्ति का संकल्प लेने, फल- पौधरोपण करने, जैविक खेती अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इन रथों के माध्यम से नर्मदा भजन, नर्मदाष्टक आदि का प्रसारण भी किया जा रहा है। नर्मदा सेवा यात्रा की तिथियों, जनसंवाद कार्यक्रमों आदि की जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही नर्मदा सेवा यात्रा में सक्रिय सहभागिता का आग्रह लोगों से किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नर्मदा सेवा यात्रा उत्तर तट में रायसेन जिले से नरसिंहपुर जिले में 5 अप्रैल को ग्राम हीरापुर (विकासखंड चांवरपाठा) में सिंदूर नदी के तट पर प्रवेश करेगी। यह यात्रा हीरापुर, डोभी, बरमानकलां, रम्पुरा, केरपानी, मुर्गाखेड़ा, अमोदा, नीमखेड़ा, हीरापुर (विकासखंड नरसिंहपुर) आदि विभिन्न ग्रामों से होती हुई 10 अप्रैल को जबलपुर जिले के विकासखंड शहपुरा के मेरेगांव में प्रवेश करेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल, एसडीएम जीएस धुर्वे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजेश तिवारी, एपीओ जिला पंचायत अनिल पटैल, उद्यानिकी विभाग के श्री राय, मप्र जन अभियान परिषद और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment