रिपोर्टर -कमलेश मिश्रा
मोबाइल -9685369684
TOC NEWS
मंडला /बिछिया /पंचायत मोचा /कान्हा राष्टीय उद्यान जहाँ पूरे विश्व से लोग पार्क घूमने आते है और जी खोल कर पेसे लूटते है याने जरूत से अधिक आमदनी इसी का नतीजा है कि आज कान्हा महिला आजिविका ग्राम संगठन मोचा कि लगभग 200 महिलाओ ने देशी ,अँग्रेजी , महुआ शराब को बंद करने के लिये मोर्चा खोल दिया है ।
जिसकी सूचना ज्ञापन के द्वारा जिला कलेक्टर , आबकारी विभाग , खटिया थाने मे दी गई और विधिबत रणनीति बन कर पूरे ग्राम मे नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें 200 महिलाओ ने शराब के विरुध्द रेली निकाली , शराब के विरुध्द नारे लगाये और मोचा शराब दुकान के सामने जम कर हंगामा किया शराब कि बोतलें तोड़ी और दुकान का शटर गिरा दिया ।
महिलाओ कि माँग है कि शराब पूरे तरह से बंद होनी चहिये शराब कि वज़ह से पूरे गाँव के युवक बुढ़े नशे के आदि हो रहे है और महिलाओ को हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है । गाँव का मोहाल दिन बा दिन खराब हो रहा है ।
महिलाओ कि समस्याएँ यही ख़त्म नही होतीं मोचा बस स्टेंड से शराब दुकान को बस्ती के अन्दर शिप्ट कर दिया गया है जिसे महिलाओ और बच्चो का घर से निकला मुश्किल हो गया है मोहल गली गलौच और गंदे कमेंट का है ।
मौके पर खटिया थाना प्रभारी ने मंडला एस पी से बात कि और दो दिन के लिये दुकान को बंद कर दिया है ।
इस पूरे आंदोलन पे कान्हा महिला अजीविका कि दो सौ महिलाओ उप सरपंच लायक खाँ , भगवान सिंग परिहार , मोहन दास ,लता तडिया कि महत्पूर्ण भूमिका रही
No comments:
Post a Comment