toc news internet channal
सम्मान लेने से किया मना
ग्वालियर। डबरा के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी उमाचरण उपाध्याय ने प्रशासन की अनदेखी एवं अपेक्षा से दुखी होकर स्वयं को अपमानित महसूस करते हुये शासन द्वारा दिये जाने वाले सम्मान को लेने से इंकार कर दिया। ग्राम भगेह निवासी उमाचरण उपाध्याय ने लिखकर दिया है कि शासन और प्रषासन के जो अधिकारी मुझे न्याय नहंी दिला सके तो आम आदमी को क्या न्याय दिलायेगें। इसलिए ऐसे लोगों से सम्मान गृहण नहीं करूंगा। लगभग 100 वर्षीय वृद्ध स्वतंत्रता सग्राम सैनानी के मकान पर डबरा क्षेत्र में कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उनका मकान राजस्व इंद्राज में दर्ज हैं इस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया हैे। 9 सितम्बर 2011 को डबरा थाने में धारा 447 का प्रकरण कायम कर फरारी में न्यायालय में चालान पेष किया। पुलिस ने आरोपियों को खोजने की वजाए फरार दिखाया है जबकि आरोपी तहसील में नौकरी कर रहा है। तथा कब्जे वाले भूमि पर निर्माण कार्य करा रहा है। डबरा पुलिस आरोपी को फरार बताकर सैनानी को अपमानित कर रही है। और शासन और प्रषासन अनदेखी कर न्याय से बंचित किया जा रहा है। आजाद भारत में हमारे साथ फिरंगीयों जैसा सलूक अपने ही लोग कर रहे हैं इसलिए 15 अगस्त को सम्मान गृहण नहीं करूंगा।
सेवाएं मर्ज करने पर आपत्ति
ग्वालियर । जीवाजी विष्व विद्यालय के प्रभारी कुल सचिव की सेवाएं स्थानीय रूप से विष्व विद्यालयीन सेवाओं में मर्ज किये जाने का कार्य परिषद सदस्य राजेन्द्र सिंह यादव ने विरोध किया हैं इस मामले में उन्होनंे एक पत्र कुलपति प्रो. मजाहिद किदबई को भी भेजा है। उन्होने प्रो. अषोक शर्मा को जीविवि के दूरस्थ षिक्षण संस्थान का डायरेक्टर बनाये जाने का भी विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त को हुई कार्य परिषद की बैठक में बिना किसी एजेंडा के आये इस प्रस्ताव का उसी दिन राजेन्द्र सिह यादव ने विरोध किया था ऐसा उन्होनंे पत्रकारों को बताया। श्री राजेन्द्र सिंह यादव के अनुसार बिना किसी एजेंडा के आए इस प्रस्ताव को शासन को भेजने का कार्य परिषद को कोई अधिकार ही नही है। इस मामले में उच्चस्तर पर भी षिकायत भेजी हैं। साथ ही एक करोड रूपए की लैब पर्यटन संस्थान मे बनाये जाने को भी अनुचित ठहराया है। पाठयक्रम में विधार्थियों की प्रवेष एवं पाठयक्रम के प्रभारी की योग्यता की जानकारी भी यादव ने मांगी है। वह अन्य सदस्यों से भी विरोध का आग्रह किया है।
फार्म हाउस पर पकडी गुटखा फैक्ट्री
डबरा । टेकनपुर के पास बजेरा गांव में एक फार्म हाउस पर चल रही नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर दो मषीन, राजश्री गुटखा पाउच के दो बोरे, मसाला रैपर सहित पांच लाख का माल बरामद किया है। फार्म हाउस के मालिक का नाम पुलिस अभी सार्वजनिक नहीं कर रही हैं। टेकनपुर के पास बजेरा गांव से सटे हुये फार्म हाउस पर वरिष्ठ अधिकारियों को किसी ने गुप्त सूचना दी इस पर से निर्देष मिलने पर डबरा टीआई परमाल सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक रिपूदमन सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने छापामारकर चलती हुई फैक्ट्री पकडी। मौके से धमेन्द्र पुत्र मुन्नालाल केवट, सतीष पुुत्र कल्लू केवट, को गिरफ्तार किया गया है। डेढ माह से चल रहे कारोबार से असली मालिक की पुलिस तलाष कर रही है।
बारिश से दर्जन भर से अधिक मकान गिरे
डबरा । विगत दो सप्ताह से लगातार तो रही बारिष से डबरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में नाले पर अतिक्रमण होने से पानी का निकास न होने से चीनौर रोड एवं अंदर कॉलौनी में करीब एक दर्जन लोगो कच्चे व पक्के मकान ढह गए हैं। इसमें रहने वालों के घर ग्रहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है और कई लोग अस्पताल मंे भर्ती हैं मुकेष पुत्र भगवान लाल शर्मा, कालू पुत्र सुंदर लाल कुषवाह, हेमंत पुत्र हरीष, इंद्रवीर पुत्र कुदंन ंिसह, रामेष्वर दयाल पुत्र दयाराम, हरनारायण पुत्र बालमुंकुद सडैया, रणवीर बघेल पुत्र भगवानसिंह, कैलाष पुत्र सवाईलाल, करण ंिसह पुत्र कल्याण सिंह, नर्मदा प्रसाद पुत्र राजाराम पाण्डे निवासी डबरा गांव, कोक ंिसह जाटव निवासी अयोध्या कॉलौनी, ग्राम खेरी के महरवान पुत्र इंद्रंिसह जाट, कल्ली बढई पुत्र पन्नीलाल बढई, आदि के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है इसके अलावा हाईवे निर्माता कम्पनी ने टेकनपुर के निकट समूदन गांव के पास आठ गांव को जोडने वाली सडक पानी निकास के लिए काट दी है जिससे मनमाने ढंग से काटने से आठ गांव के लोग परेषान हैं मानमाने ढंग से छ फिट चौडा और आठ फिट गहरा गडढा 40 फिट लम्बाई तक खोदने से ग्राम समूदन, पठा पनिहार, लखिया, बेरू, करदू, आदि के सैकडों किसान एवं ग्रामवासी भारी परेषान है।
यात्रियों की जानकारी थाने में दें- एसपी
ग्वालियर। जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस एसपी जीके पाठक ने एक बैठक में नगर के होटल संचालकों से कहा कि होटल यात्रियों की जानकारी पुलिस थाने में अनिवार्य रूप से भेजें। प्रत्येक यात्री से निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरवाकर आईडी प्रूफ के साथ अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में भेज दे ताकि संदेह होने पर पुलिस जांच पडताल कर सके। एसपी डॉ. पाठक ने होटल एवं लाजों में सीसीटीवी कैमरा भी अनिवार्य रूप से लगाने की बात कही। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इन्डस्ट्री के पदाधिकारियों ने एवं होटल संचालकों ने कुछ सुझावों के साथ सहयोग का आष्वासन दिया।
करोडों से बनी सडकें हुई खराब
ग्वालियर । क्षेत्र में करोडों की लागत से विभिन्न योजनाओं के तहत बने कई सडकें एक ही वर्ष में गायब हो गईं। इस सडकों को लेकर सरकार के करोडों रूपये की विभिन्न योजनाओं में चपत ठेकेदारों एवं अधिकारियों ने मिलकर लागाई है। नगर निगम, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों मे ंपिछले कुछ सालो में करोडों रूपये की सडकें केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत बनी हैं लेकिन वे सडकें अब गायब है आर्थिक अपराध शाखा और लोकायुकत से यदि जांच कराई जाये तो करोडों के घपले लोक निर्माण विभाग व आईएस विभाग में निकलेगें। भितरवार, चीनौर एवं ग्वालियर, डबरा तथा पूरे जिले में जमकर सडकों के नाम पर कागजी खानापूर्ति की गई है। गांरटी की अवधि में बनी सडकें भी गायब हैं कही ठेकेदार, कही ं अधिकारी दोषी हैं, सडकें न होने से क्षेत्रीय नागरिक भारी परेषान हैं।
डेढ़ सौ करोड खर्च, फिर भी प्यासे
ग्वालियर। शहर की जनता को पानी पिलाने के लिए तिघरा जलषोधन संयत्र एवं मोती झील संयत्र में डेढ सौ करोड रूपए से अधिक विभिन्न मदों में अभी तक खर्च किये गये हैं लेकिन आए दिन खराबी के नाम पर शहर के अधिंकाष हिस्से की पानी की सप्लाई रोक दी जाती है प्रोजेक्ट उदय के तहत नई पानी की टंकियां, नवीन जलषोधन सयंत्र एवं अन्य कार्य कराये गये। डेढ सौ करोड में क्या काम हुये इसकी हकीकत अब सामने आने लगी हैं तिघरा जलषोधन सयंत्र को ठेके पर दे दिया गया है। लेकिन अभी-अभी जयेेन्द्र गंज, आमखो, नूरंगज, मुरार, ठाठीपुर, षिंदे की छावनी, दाल बाजार, कमल सिंह का बाग, हजीरा, चार शहर का नाका, कांचमील, द्वारिकापुरी, लोहामंडी, सेवा नगर,सुरेष नगर, आदि में पानी की सप्लाई अनियमित बनी होने से लोग परेषान हैं।
No comments:
Post a Comment