बिजली घर में करोड़ों का घोटाला
Present by : toc news internet channal
ग्वालियर। बिजली कम्पनी के श्योपुर सम्भाग के बडौदा उपकेन्द्र के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक करोड़ पच्चीस लाख रूपये के गमन की शिकायत प्रदीप सोनी पुत्र शम्भूदयाल सोनी निवासी सब्जी मंडी बड़ौदा द्वारा अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक म.प्र.म.क्षे.वि.वि. कम्पनी लिमिटेड नितेश व्यास को की है साथ ही मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र एवं अन्य अधिकारियों को भी घपले की शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की है। श्री सोनी ने शिकायत में बिजलेंस चैंकिग की बिलिंग पर कार्यवाही न करना और उपभोक्ताओं से सांठगांठ कर अपनी जेबें भरा, ओ एण्ड एम चैंकिग के नाम पर अवेध वसूली करना, फ ाल्सनोटसीट, विड्राल्स क्रमांक 557 दिनांक 31.3.12, 25 प्रतिशत छूट के नाम पर हजारों रूपये लेकर रसीद न देना, फ ाल्सनोटसीट मे प्रकरण डालकर एक नया कनेक्शन खोलना, केबिल और कन्डक्टरवायर बेचना आदि प्रमाणिक जानकारी देते हुये कार्यवाही की मांग की है। उप महाप्रबंधक एके सिंह के द्वारा उक्त शिकायत पर जांच में तथ्य सही पाये गये। राजनैतिक दबाव से उक्त अधिकारी का ट्रान्सफ र करवा दिया गया। जेई बडौदा उपकेन्द्र, लिपिक, मीटररीडर, लाईन हेल्पर एवं उप महाप्रबंधक टीएसजी की शिकायत नाम दर्ज की गई है। करीब सवा करोड़ के गबन की शिकायत होते ही राजनैतिक जोड़तोड़ से जांच अधिकारी एके सिंह का स्थानांतरण होने की भी खबर है। आर्थिक अपराध शाखा से जांच अपेक्षित है।
No comments:
Post a Comment