13 वर्ष के लडक़े ने किया दुष्कर्म प्रकरण दर्ज
प्रतिनिधि // उदय सिंह पटेल (सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क :- 9329848072
सिहोरा .महज 13 वर्ष के एक बालक ने 7 वर्ष की एक बालिका को अपनी हवस का शिकार बना लिया। विगत सप्ताह शनिवार शाम को सिहोरा में हुई इस घटना से लोग हतप्रभ है। बालिका की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बालक पर दुराचार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बालक को गिरफ्तार कर लिया। सिहोरा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा निवासी बालक के परिजन शनिवार को कहीं बाहर गये थे। शाम साढ़े चार बजे बालक ने पड़ोस में रहने वाली बालिका को टी.वी. देखने का झांसा देकर घर बुलाया पीडि़त बालिका, आरोपी बालक के घर पहुंची तो उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। मासूम बालिका कुछ समझ पाती। बालक ने बालिका से दुराचार किया। बालिका ने मदद की गुहार लगाई तो बालक ने उसे डॉट कर चुप करा दिया। उसके बाद बालक ने उसे किसी को कुछ न बताने की धमकी दी। अत: डरी सहमी बालिका घर पहुंची। दर्द से कराह रही बालिका से जब उसकी माँ ने दर्द का कारण पूछा तो उसने मां को पूरी सच्चाई बता दी। बालिका की माँ ने पहले तो आरोपी बालक के परिजनों से इसका विरोध किया और फिर सिहोरा थाने पहुंची और आरोपी बालक की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। सिहोरा पुलिस ने पीडि़त बालिका का मेडिकल कराया और आरोपी बालक को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment