गढ़ौला नाका पर भारी अव्यवस्थाऐं
शीघ्र सुधार हेतु खुरई शहर के लोगों की मांग
तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal
खुरई. शहर में खुरई-सागर रोड पर गढ़ोला नाका स्थित है, गढ़ोला नाका वाली रास्ता शमशान घाट तक वेहद खराब है कई गढ्ढे हैं, जिनमें पानी भरा रहता है, पूरे शहर के लोग अर्थी लेकर इसी मार्ग से निकलते है, इस मार्ग पर पैदल चलने वाले व्यक्ति को भारी परेशानी होती है, फिसल जाते हैं गिर जाते है, अर्थी ले जाते समय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सडक़ पर पानी भर जाता है, कभी कभार तो अर्थी भी गिरते-गिरते बच पाती है, सडक़ की एक ओर गुमठियां व दुकानें है, जो सडक़ तक दवाये हुए हैं, दूसरी ओर गढ़ोला नाका से जाने वाली बसें व अन्य वाहन लगे रहते है, जिससे भी आम जनता व स्कूल को आने जाने वालों बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी होती है, कुल मिलाकर शमशान घाट तक रास्ता अत्यधिक खराब है।
जिस पर तत्काल सुधार कार्य होकर डमरीकरण होना जनहित में अर्थी के हित में तथा इस रोड पर बने मंदिरों के हित में अतिआवश्यक है। क्योंकि पूरे शहर का यही एक मात्र अर्थी वाहक एवं गढ़ोला नाका का रास्ता है, जिस पर भारी आवागमन रहता है, इस रोड पर सबसे ज्यादा अवरोधक रेल्वे फ ाटक है,तथा ऊबड़-खाबड़ रास्ता तथा इस रोड पर दोनो तरफ भारी गंदगी फैली हुई है, एक भी तरफ पक्की नालियां पानी के निकास हेतु नहीं है, निस्तारू पानी भी सडक़ पर खुलेआम फैलता है, जिससे बारहमासी कीचड़ बनी सी ही रहती है, नगर पालिक प्रशासन से शीघ्र ध्यान देकर तत्काल सुधार हो ऐंसी शहर वासियों की मांग है. इसी मार्ग पर रेल्वे फाटक है जो अर्थी ले जाते समय अक्सर बंद ही मिलता है, जिससे अर्थी को रेल्वे फाटक से उपर उठाकर बड़ी कठिनाई से निकालना पड़ती है, हमेशा-हमेशा की परेशानी है, रेल्वे फाटक से इस नाका के यात्री भी हमेशा परेशान रहते है, इसलिए इस फाटक के पास ओवर ब्रिज या अन्डर ब्रिज होना अतिआवश्यक है, जिसकी शहर के निवासी काफ ी लम्बे समय से मांग कर रहे है, लेकिन रेल्वे प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, इस नाके पर कई घटनाऐं हृदय बिदारक होती ही रहती हैं,
एक व्यक्ति के दो बच्चे थे जो इसी फाटक पर निकलते समय दोनो कट गये और व्यक्ति अकला रहकर पूरी तरह बर्बाद हो गया। ऐसी कई घटनाऐं घट चुकी हैं, लेकिन फिर भी खुरई रेल प्रशासन जो कि जबलपुर रेंज में आता है, इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, जबकि इस फाटक के आस पास काफी (पर्याप्त) जगह अन्डर ब्रिज बनाने या ओबर ब्रिज बनाने के लिए पड़ी है, जहां से गढ़ोला नाका का पूरा रास्ता मिल सकता है और आमजनता की परेशानी का समाधान हो सकता है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जनहित में यह कार्य होना अतिआवश्यक है, रेल मण्डल जबलपुर इस ओर शीघ्र कार्यवाही कर हो रही असमय मोतों को रोके तथा फ ाटक के पास पर्याप्त जगह में किसी भी प्रकार का ब्रिज तैयार हो, इस प्रकार की खुरई शहर की आम जनता की यह मांग है।
इसी मार्ग पर एक बहुत प्राचीन श्री देव भूतेश्वर मंदिर एवं श्री देव पातालिया हनुमान जी मंदिर स्थित है, जो रेल्वे लाइन(फ ाटक) के पास ही है, श्री देव भूतेश्वर मंदिर जिसके चारों ओर पानी भरा हुआ है,मंदिर की बगिया डूब गई है, कुटी में भी पानी भर रहा है,बगिया के पाले पोसे पौधे पानी भरने से गलकर नष्ट हो गये है कुछ हो रहे हैं, मंदिर के आस पास भारी गंदगी फैली हुई है, जिससे कई प्रकार के मच्छर पैदा हो रहे है और मंदिर पर रहने वाले पुजारी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर हमेशा गंदा पानी भरा ही रहता है, पानी के निकास की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं हो रही है, जबकि यह मंदिर शहर के श्रीमंत वार्ड में स्थित है, जिस ओर वार्ड पार्षद या नगर पालिका सफाई कर्मचारियों का ध्यान ही नहीं हैं, जो कि एक प्रसिद्ध देव स्थानों एवं आम नागरिकों के प्रति खुलेआम अव्हेलना दिखाई देती है। जो कहीं से कहीं तक किसी के भी हित में नहीं है। अत: शीघ्र पानी निकास की व्यवस्था तथा गंदगी हटाने की व्यवस्था के लिए, डामरीकरण की दर्शनार्थियों एवं शहर वासियों की मांग है, जिसे नगर पालिका के लिए तत्काल करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment