राजेश यादव की हत्या बनी पुलिस के गले की फांस
क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
toc news internet channal
कटनी. एक महीने पहले राजेश यादव शास्त्री कालानी निवासी जो की रेल्वे के पार्सल आफिस में क्र्लक के पद कार्यरत थे जिसको 17 जुलाई को रात में करीब 1:30 बजे एक लाल कलर की स्कार्पियो घर के पास खड़ी थी जिसमें राजेश यादव का अपहरण कर घर से ले गये एवं हत्या कर दी और राजेश की लाश जिला पन्ना के ग्राम सुगरहा में फेंक दिया गया। 18 जुलाई को रात को ग्राम के ही किसी व्यक्ति ने शाहनगर थाना को खबर की यहां किसी की लाश पड़ी है तो शाहनगर की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुये जांच शुरू की तो पता चला ये लाश कटनी के पार्सल क्र्लक राजेश यादव की है।
कटनी कोतवाली प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप
कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधी पं. अनिल तिवारी ने कोतवाली प्रभारी टीआई डीएल तिवारी को आड़े हाथों लेते हुये काफ ी खरी खोटी बातें भी बोली एवं राजेश यादव के परिजनों ने काफ ी गंभीर आरोप लगाये परिजनों ने कहा की कोतवाली प्रभारी ने पैसों को अपना ईमान बनाते हुये जांच में हीला हवाली की और असली मुजरिमों को बेदाग ही छोड़ दिया गया जो की यह न्याय संगत कर्म थाना प्रभारी के नही हो सकते कटनी कोतवाली प्रभारी मुजरिमों के हांथों अपना ईमान बेच दिया औरअसली कातिलों को संरक्षण दे रहे हैं।
पं. अनिल तिवारी ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस के प्रदेश सदस्य पं. अनिल तिवारी एवं ग्रामीण अध्यक्ष गंगाराम कटारिया तथा सपा के जिला अध्यक्ष शकील भाई ने कहा की यदि जांच सही नहीं हुई एवं एक महीने अन्दर असली कातिलों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया तो हम सभी पार्टी के लोग उग्र आन्दोलन करेगें। साथ ही पं. अनिल तिवारी ने कोतवाली प्रभारी को कोतवाली से हटाने की रखी, कलेक्टर के समक्ष इतना ही नहीं और भी कई ऐसे गंभीर आरोप लगाये तथा सभी पार्टीयों के पदाधिकारियों ने एक साथ अवाज उठाने का एलान करते हुये कहा की भ्रष्ट कोतवाली प्रभारी को तत्काल हटाया जायें।
भ्रष्ट कोतवाली प्रभारी का सम्मान करना भी राजनीती
सभी पार्टीयों के पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा की भाजपा सरकार के राज में अच्छे कार्य करने वाले को दुत्कार दिया जाता है और अराजकता एवं भ्रष्टाचार को तुल देने वाले व्यक्ति को सर्व-सम्मति के साथ सम्मानित किया जाता है। 15 अगस्त आजादी वाले दिन को कोतवाली प्रभारी जैसे भ्रष्ट सम्मान करना भी एक राजनीती है। ऐसा राजेश यादव की मां ने कहा उन्होंने यह भी कहा की अधिकारी को अपने पद से उतार देना चाहिये।
कलेक्टर एवं एसपी के आश्वासन पर आंदोलन को किया स्थगित
राजेश हत्याकांड को लेकर जब प्रशासन को सभी पार्टीयों ने एक साथ मिल कर हीला-हवाली करने और मुख्य आरोपियों की मदद करने वाले कोतवाली प्रभारी पर आरोप लगे तथा निष्पक्ष जांच न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई तो उच्चाधिकारियों को लगा की जिले की अवा-हवा अच्छी रहे इन सब बातों को सोचकर अधिकारी ने निष्पक्ष जांच करने के आश्वासन पर उग्र आंदोलन को स्थगित किया गया। किया अभार व्यक्त पं. अनिल तिवारी ने साथ देने वाली सभी पार्टीयों का अभार जताया है। कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष गंगाराम कटारिया, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रमोद तिवारी, राजमणी तिवारी, ठाकुर गुमान सिंह, विक्रम खम्परिसा, अरूण कनौजिया, मनु दिक्षित, ने आभार जताया।
No comments:
Post a Comment