toc news internet channal
ग्वालियर। सारथी कंस्ट्रक्षन कंपनी ने आयकर विभाग के सामने 15 करोड की राषि सरेंडर की गई। सर्वे कार्रवाई में यह राषि अब तक की सर्वाधिक राषि है। पिछले माह भी आयकर विभाग ने बिल्डरों के एक समूह पर सर्वे की कार्रवाई करते हुये 11 करोड रूपए की राषि सरेंडर कराई थी। फोरलेन सडकों का निर्माण करने वाली निर्माण कंपनी सारथी कंस्ट्रक्षन के थाटीपुर सुरेषनगर स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग के सर्वे की कार्यवाही आरंभ की थी सहायक आयकर आयुक्त लियाकत अली के नेतृत्व में की गई सर्वे की कार्यवाही देर रात्रि तक चली। दस्तावेजों और फाइलों को खंगालने के बाद कंपनी के संचालक इंजी. अषोक भारद्वाज ने देर रात 15 करोड रूपए आय सरेंडर घोषित की गई। अब आयकर विभाग इस राषि पर 33 फीसदी टैक्स बसूलेगा। श्री अली ने बताया कि षहर में विभाग के सर्वे की यह सबसे बडी कार्यवाही है अब तक इतनी राषि सिर्फ आयकर के छापों में ही सरेंडर होती आई है गौरतलब है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में सत्यम बिल्डर्स, यषोधरा रेसीडंेसी पर कार्रवाई कर आयकर विभाग ने 11 करोड की राषि सरेंडर कराई थी।
No comments:
Post a Comment