काली कमाई पर काल
बैतूल जिले में काली कमाई और काले धंधो पर चौतरफा छापामार कार्रवाई
बैतूल से रामकिशोर पंवार की रिपोर्ट....
toc news internet channal
बैतूल जिले में होने वाली काली कमाई और काले ध्ंाधों पर किसी बैरी की नज़र लग गई है तभी तो एक दिन में आधा दर्जन से अधिक छापामार कार्रवाई होती रही। पूरा बैतूल जिला अलग-अलग विभागों के छापामार कार्रवाई से गहरी नींद से जाग उठा और वह मुकदर्शक बना तमाशा देखते रहा है। जहां एक ओर जिले के आठनेर जनपद क्षेत्र में पदस्थ आरईएस के एक एसडीओ के निवास पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा डाला वहीं शहर में फॉरेस्ट ने एक कॉलोनाइजर की निर्माणाधीन कॉलोनी में छापा मारकर भारी मात्रा में सागौन जब्त की है। इधर बैंक ने एक निजी चिकित्सालय पर छापा डाला और चिकित्सालय को सील कर दिया गया।
इसके अलावा चिचोली में भी तहसीलदार ने किराना दुकानों पर छापे की कार्रवाई की। और खाद्य विभाग सहित अन्य विभागो ने छापामार कार्रवाई की कई मामले तो आपस में ही निपट गए लेकिन जो नहीं निपटे उनमें बहुचर्चित मामला आठनेर जनपद पंचायत में पदस्थ एसडीओ आरईएस एमके जैन के भगवती नगर स्थित किराए के मकान में सुबह पांच बजे लोकायुक्त टीम ने छापा मारा। छापे की कार्रवाई के बाद मकान को सील कर दिया गया है। लोकायुक्त टीआई नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एसडीओ जैन के गुना स्थित निवास पर भी छापा मारा है। एसडीओ जैन फरवरी माह में बैतूल जिले में पदस्थ हुए हैं और आठनेर में मनरेगा के कार्यो की मॉनिटरिंग करते हैं।
लोकायुक्त टीम द्वारा गुना में भी एमके जैन के दुर्गा कॉलोनी स्थित आवास में छापे की कार्रवाई की थी। जिसमें तीन मकान, एक स्टोन फैक्ट्री, सात दुकानें, इंदौर में एक फ्लैट जैसी अचल संपत्ति के अलावा बैंक के लॉकर में साढ़े आठ लाख रूपए का सोना और पचास हजार रूपए की चांदी भी लोकायुक्त टीम को मिली है। करीब बीस बीमा पॉलिसी भी पुलिस को मिली है। इधर एक अन्य घटनाक्रम में चिचोली जनपद मुख्यालय में तहसीलदार बीएन वासनिक द्वारा अलग-अलग दुकानों में छापे की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पॉऊच गुटकों की अवैध बिक्री को लेकर की गई थी।
वासनिक द्वारा सबसे पहले देशमुख किराना स्टोर और उसके गोदाम की तलाशी ली गई। इसके बाद प्रवीण किराना स्टोर में तलाशी ली गई जहां उन्हें सितार गुटका के आठ पैकेट, विमल का एक, नजर के ग्यारह और राजश्री के सात पैकेट जब्त कर पंचनामा बनाया। पॉऊच गुटकों की इस तलाशी के दौरान तहसीलदार द्वारा जब दुर्गेश किराना स्टोर भीमपुर रोड में तलाशी ली जा रही थी तो गोदाम में खराब हो चुका 125 बोरी चावल, चार बक्से खराब बिस्किट के और एक्सपायरी डेट की पानी और सोडे की बाटले भी मिली। जिन्हें जब्त करने के बाद नष्ट करने के आदेश सीलदार द्वारा दिए गए। जिला मुख्यालय पर कोठीबाजार में संगीता चिकित्सालय को सील करने सेंट्रल बैंक कोठीबाजार और इंदौर से जब्ती, वसूली शाखा की प्रमुख सिंधू नामदेव सहित अन्य अधिकारियों ने सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान एसएफ के जवान भी मौजूद थे। इंदौर से आई सिंधू नामदेव ने बताया कि सुरेन्द्र प्रसाद सोनी ने नवंबर 2010 में लोन लिया था। जिसकी एक भी किश्त नहीं चुकाई गई। किश्त चुकाने नोटिस भी दिया था। इसके बाद भी कर्ज की अदायगी नहीं की जा रही थी तो यह कार्रवाई की गई। किश्त चुकाने के लिए अब एक माह का समय दिया गया है।
इसके बाद बिल्डिंग की नीलामी कर दी जाएगी। सिंधू ने बताया कि जिस समय कार्रवाई की गई चिकित्सालय में एक भी मरीज नहीं था। वहीं इस बारे में चिकित्सालय के मालिक सुरेन्द्र प्रसाद सोनी ने बताया कि 20 लाख रूपए का लोन लिया था। जिसकी एक भी किश्त जमा नहीं की है। एक अन्य घटनाक्रम में वन विभाग की टीम ने बीती दोपहर में चक्कर रोड स्थित एक निर्माणाधीन गोठी कॉलोनी में छापा मारा और भारी मात्रा में अवैध सागौन जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैतूल तहसीलदार शैलेंद्र हनोतिया और रेजर एलपी गौतम ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि उक्त कॉलोनी में निर्माणाधीन मकानों के अंदर रखी सागौन की चरपटे और पटिए जब्त किए हैं और लगभग डेढ़ ट्रक लकड़ी यहां से जब्त की गई है।
वन विभाग द्वारा जब्ती की इस कार्रवाई के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इसी कड़ी में बैतूल-रानीपुर मार्ग पर हनुमान डोल के निकट एक ट्रेक्स वाहन में वन अमले ने बीती रात सागौन जब्त की है। जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर श्रीराम पिंपलकर और वनरक्षकों ने गश्त के दौरान टेक्स क्रमांक एमपी 28 ए 2534 की तलाशी ली तो उसमें सागौन के पांच लटे जब्त किए और वाहन चालक को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment