बीआरजी योजना के अन्तर्गत बना स्टाप डेम हुआ क्षतिग्रस्त
क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
कटनी. नगर पालिका के अन्र्तगत सिमरार नदी में शजपा की पूर्व विधायिका एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमति अलका जैन के कार्यकाल तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के कार्यकाल में 1 मई 2008 को बनाया गया स्टाप डेम काफी कम समय में क्षतिग्रस्त हो गया इससे बनाये गये स्टाप डेम में मिलाई गई सामग्री के गुणवत्ता में सवालिया निशान लग चूके है। शजपा के कार्यकाल में न जाने ऐसे कई कार्य हुये और अपने कम समय ही कुछ तो टूट गये तथा कुछ क्षतिग्रस्त हो गये इससे जिले के पूर्व प्रतिनीधियों आरोप लग रहे हैं। विलगंवा के नागरिकों का कहना है कि सिमरार नदी में बनाया गया स्टाप डेम में काफ ी गड़बड़ी हो रही थी जिसकी शिकायत पूर्व विधायिका श्री मति अलका जैन से एवं पूर्व शजपा के जिलाध्यक्ष से की गई थी किन्तु इन लोगों पर किसी प्रकार का कोई असर नही हुआ नहीं ये जिले के प्रतिनिधी एक भी दिन ये देखने भी नही आये कि बनाये जा रहे स्टाप डेम में कैसी सामग्री का उपयोग हो रहा है। विलगवां निवासी तो ये भी कहते हैं कि ठेकेदार से मिल कर काफी रकम ऐंठे गये हैं और तभी यहां किसी ने देखने की जहमत नही उठाई और आज भी किसी को खबर नही जबकि सभी प्रतिनिधियों को पता है। नगर पालिका के अन्तर्गत आने वाला विलगवां को सुविधाओं का भारी टोटा है जब इन जिले के प्रतिनिधियों को वोट की जरूरत होती है तो ये जनप्रतिनिधि मक्ख्यिों की तरह भिन-भिनाने लगते हैं और जैसे ही चुनाव खत्म होता है तो जीता हुआ प्रतिनिधि गधे के सीगं की तरह गायब हो जाते हैं
No comments:
Post a Comment