खुरई शहर में पालतू पशुओं का आतंक
तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal
खुरई. पूरे शहर में पालतू जानवर गाय, बकरियों को उनका दूध निकालकर सडक़ पर निकाल दिया जाता है,जगह-जगह पशुओं के गुट के गुट बीच सडक़ पर बैठे रहते है, टहलते रहते है, आवागमन में शहर वासियों एवं आने जाने वालों लोगों तथा वाहनों को भारी परेशानी होती है, अधिकतर जानवर कचहरी के आसपास मंडराते ही रहते है, न्यायालय प्रांगण, राजस्व प्रांगण के बीच खुरई सागर मेन रोड निकला है,
जहां पर जानवरों को हटाने के लिए व्यर्थ में ही तरह-तरह के हार्न बजाये जाते है, कभी कभार बहुत देर देर तक हार्न जानवरों को हटाने को बजते सुने गये है, शहर में जगह-जगह जानवर पालतू देखे जा सकते है, जिन पशुओं को नगर पालिका के लिए बांधकर आने वाले मालिकों पर भारी जुर्माना तथा पुन:पालतू जानवर छोडऩे पर दुगना जुर्माना करने का प्रावधान किया जावे तो इस समस्या से आम लोगों को थोड़ा बहुत लाभ देखने को मिल सकता है तथा सुविधा भी मिलेगी एवं आजकल जहर खाने से ज्यादा जानवर मर रहे है, शहर में सांड़, गाय, बकरियां आदि जगह जगह मरते देखे गये है, उसमें भी कमी आयेगी और आम लोगों को भी आवागमन में राहत मिलेगी तथा सडक़ें भी साफ सुथरी रहेंगीं, कई जगह तो गोबर पर से ही वाहन फि सलते देखे गये हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन का जनहित के कार्यो की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा हैं, सांठ-गांठ की राजनीति में उलझी हुई है, शहर में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है।
No comments:
Post a Comment