सरकारी जमीन में अवैध कब्जा
युवा विधानसभा अध्यक्ष सुनील मिश्रा में लगे आरोप
क्राइम रिपोर्टर //लखन लाल (कटनी //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क- 7509261794
toc news internet channal
कटनी. आज एक आम आदमी की सोच जल्द से जल्द करोड़ पति बनने की हो गई। व्यक्ति धनवान बनने के लिये सारे नियम कानून तोडऩे के लिये तैयार भी है। यही हाल है राजनीति में पदार्पण करते ही हर नेता की हो जाती है। राजनीति के गलियारे से लेकर हर वर्ग का आदमी इनसानित भूूल कर सिर्फ पैसा कमाने की होड़ में शामिल होता जा रहा है। चाहे वो गलत हो या सही। युवा नेता भी इस होड़ में आ चुके हैं। ग्राम पंचायत की गोठान एवं चरनोई जमीन में युवा नेता का अवैध कब्जा ग्राम पंचायत हिरवारा की शासकीय भूमि पर पूर्व पटवारी से सांठ-गांठ कर रोड निकाल लिया। गोठान की खसरा नं. 216 एवं चरनोई की भूमि खसरा नं. 232 में जमीनों के दलाली करने वाले एवं धनपशु बने युवा नेता ने सरकारी जमीन में अवैध कब्जा कर रोड बना ली है। हिरवारा सरपंच सतीश मिश्रा ने कलेक्टर अशोक सिंह से निवेदन किया है कि ग्राम सरकारी भूमि को इन भूमाफियों के अवैध कब्जे से सुरक्षित किया जाये एवं इस घिनौने कृत्य से जुड़े धनपशुओं को दंडि़त किया जाये तथा इनसे मिले पटवारी पर भी कार्यवाहीं किया जाये। ऐसा ही पटवारी से मिल कर खसरा नं. 199 एवं ख. नं. 200 की भूमि जो की रोड से लगी हुई है और सरकारी है। इन ख. नं. के पीछे की जमीन को खरीदी जिसका खसरा नं. 202,303 का एग्रीमेंट करा ये लोग ख. नं. 199,200 में अब अपना कब्जा कर उसमें प्लाट काटना शुरू कर दिया है तथा इन सारी जमीन में अवैध कब्जा युवा विधानसभा अध्यक्ष सुनील मिश्रा करा रहा है और दबंगई दिखाते है। कृपा कर ग्राम की गाय के चरने एवं बैठने की भूमि को इन दलालों एवं धनपशुओं से छुड़ाया जाये तथा इन सभी मिले हुये सरकारी कारीन्दों कानूनी कार्यवाही कर दंडि़त किया जाये। खसरा नं. 255 जो शिव चरन चक्रवर्ती ने फू लचंद तिवारी से खरीदी जिसमें कहीं से कोई रोड नही थी किन्तु सरकारी जमीन में कब्जा कर रोड निकाल कर मकान बनाया जा रहा है आने वाले समय में धीरे-धीरे पूरी जमीन में कब्जा कर पटवारी से मिल कर इस जमीन का भी दूरूपयोग कर लाखों रूपये कमाये जायेगें और शासन को भारी नुकसान होगा अगर अभी इन भूमाफियों को नहीं रोका गया तो सरकारी जमीन ग्राम पंचायतों के पास रह ही नही जायेगी तथा ग्राम वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment