एसडीएम सतेन्द्र अग्रवाल के बंगले एवं कार्यालय में लगा मेला
बैतूल से रामकिशोर पंवार की रिपोर्ट...
(बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)
Present by : toc news internet channal
बैतूल. इधर बैतूल कलैक्टर जन सुनवाई कर रहे थे उधर बैतूल के सेवानिवृत होने जा रहे एसडीएम अपने बंगले में सुबह से लेकर कार्यकाल में देर संध्या तक केवल करोड़ो की भूमि का ड्रायवर्शन करने में लगे हुए थे। पूरे दिन बिचौलिए एवं दलालों के लिए तीन पर एक फ्री की स्कीम चल रही थी। सब कुछ बैतूल कलैक्टर की आंखां के नीचे हो रहा था लेकिन कलैक्टर को इधर से उधर आंख फेरने तक का मौका नहीं मिल रहा था। दूर दराज से लोगों की लम्बी कतार के बीच नेताओं की भी कतार लग चुकी थी। आज सबसे संदेहास्पद बात तो यह देखने को मिली एसडीएम का मुखर विरोध करने ऐसे लोग भी आए थे जिन्हे कल तक डर सता रहा था कि कहीं एसडीएम को छै माह का एक्सटेंशन न मिल जाए। जैसे ही नए एसडीएम के नाम की घोषणा हुई कि एसडीएम की खिलाफत शुरू हो गई। सबसे आगे उनके कल तक बिचौलिए एवं दलाल रहे लोग थे। बैतूल जिला मुख्यालय पर पूरे दिन भर एसडीएम कार्यालय बिचौलिए एवं दलालों तथा भूमाफियाओं का केन्द्र बिन्दु रहा। अपनी कोर्ट में न्यायालीन प्रकरण निपटाते एसडीएम बीच-बीच में भूमि के नामांतरण- हस्तांतरण एवं ड्रायवर्शन की फाइलों पर भी चिडिय़ा बनाते जा रहे थे। सबसे मजेदार बता तो यह थी कि जिला मुख्यालय के फिल्में ड्रामे में पत्रकारों ने भी तीन पर एक फ्री स्कीम की जगह तीनों फ्री का लाभ लेने में एसडीएम को भी ब्लेकमेल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बैतूल जिला भाजपाध्यक्ष एवं पूर्व सासंद हेमंत खण्डेलवाल स्वयं की एसडीएम के खिलाफ दस्तावेजों के साथ शिकायत करने एवं एसडीएम पर कार्रवाई की मांग करने के लिए अपने सर्मथकों के साथ बैतूल जिला कलैक्टर की जन सुनवाई में पहुंचे। श्री खण्डेलवाल ने एसडीएम की कारगूजारियों का जिक्र दस्तवेजों के साथ करते हुए मुलताई के राम मंदिर ट्रस्ट की बेशकीमती अरबों की भूमि को शुन्य घोषित करने की मांग ही नहीं की बल्कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तक की मांग कर डाली। पूरे मामले में इधर भाजपा जिलाध्यक्ष कुदे वहीं दुसरी ओर कांग्रेस के विधायक सुखदेव पांसे ने भी अपने समर्थकों के साथ आगे आकर अपने ऊपर लग रहे आरोपो का खंडन किया। टीम अन्ना के सछस्य पूर्व विधायक डॉ सुनील मिश्रा भी अपने समर्थको के साथ कांग्रेस- भाजपा दोनो को ही उक्त मामले में लपेटते हुए मुलताई के पूर्व एसडीएम रहे सतेन्द्र अग्रवाल की शिकायत एवं कार्रवाई की मांग करने पहुंचे। पूरे दिन बैतूल एवं मुलताई में एसडीएम सतेन्द्र अग्रवाल की जमकर खिलाफत हुई लेकिन अपने चेहरे पर रत्ती भर सिकन न लाते हुए एसडीएम सतेन्द्र अग्रवाल अपने बुढ़ापे के दौर का बंदोबस्त करने में लगे हुए थे। जब पूरे मामले पर जिला कलैक्टर का पक्ष जानने की कोशिस की गई तो उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। च
मेरे प्रिय मित्र विनय जी आपको बधाई .संतोष गंगेले ०९८९३१९६८७४
ReplyDelete---------------------------------------------------------------------------
आपका नेट चेनल पोर्टल ओर समाचार पत्र का अवलोकन किया. बहुत बहुत धन्यवाद