ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द का सरपंच भ्रष्टाचार में संलिप्त
ब्यूरो चीफ // पी. वैंकट रत्नाकर (कटनी //टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channal
कटनी. ग्राम पंचायत में भारी गड़बडिय़ां एवं मनमानी करते सरपंचों के दास्तान सुने जाते हैं और ये सरपंच अपने पद का फ ायदा उठाते हैं। जिन सरपंचों के पास पूर्व में खाने को नही होता था सरपंच बनते ही इनके मकान भी पक्के हो जाते है और कुछ ही महीनों में खुद की मोटरसाइकिल में चलने लगते है। ऐसे ही गड़बड़ी कैलवारा खुर्द की महिला सरपंच पति दिनेश दहायत कर रहा है ग्राम की महिलाओं को सरपंच तो बना दिया जाता है किन्तु इनके सारे काम सरपंच पति करते हैं। ग्राम कैलवारा खुर्द के सरपंच पति एवं सचिव दोनों मिलकर ग्राम के कामों में काफी भ्रष्टाचार करते हैं। अपनी जेब एवं घर भर रहे हैं।
महिला सरपंच देती है धमकी
कैलवारा खुर्द की महिला सरपंच रूपा सरपंच जब ग्राम के ही वरिष्ठ नागरिक एवं उप सरपंच ने जानकारी मांगी तो सरपंच एवं सरपंच पति ग्राम के ही लोगों से झगड़ते हुये फ र्जी रिपोर्ट डाल कर फं साने की धमकी देने लगते है। ग्राम वासियों का आरोप है कि सरपंच पति ने अपनी सरपंच पत्नि के पद का फायदा उठाते हुये कई मदों की रकम निकाल कर अपने निजी खर्च में उपयोग कर रहा है। ग्राम के लोगों ने कहा की 6/02/12 को शपथग्रहण के बाद तो लगभग तीन महीने ग्रामसभा नहीं बैठाई गई। बिना बैठक के पुलिया निर्माण कराया गया जिसकी 7000/ की राशि की जगह 20000/ हजार निकाल कर राशि का दुरूपयोग किया गया।
सर्वशिक्षा अभियान की 3 लाख की राशि डकारी
रूपा दहायत को अभी प्रभार भी नही मिला था और ना ही ग्राम की प्रथम बैठक बुलाई गई थी उसके बाद भी सर्वशिक्षा अभियान में निर्मित बिल्ंिडग का 3 लाख रू. की राशि का आहरण कर गलत उपयोग में लिया गया जबकि इस बिल्ंिडग का काम सरपंच रूपा दहायत के द्वारा कराया ही नही गया। नल जल योजना के 15000/ की राशि का भी दुरूपयोग किया गया। और दबंग लोगों के साथ मिल कर ग्राम वासियों के जमीनों में अवैध कब्जा भी कराया जा रहा है। अभी हाल ही में 13/07/12 को किसी को सूचना दिये बगैर ही अपने घर में चुपचाप तरीके से बंद दरवाजे के अन्दर बैठक की जा रही थी जब बैठक का विरोध किया गया तो बैठक से उठ कर हरिजन थाने रिपोर्ट लिखाने चली गई। ऐसी कई अनियमिततायें होने के कारण ग्राम वासियों में रोष व्यापत है। ग्राम वासियों का कहना है कि इस महिला सरपंच के चलते हम ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। जितने भी मदों से कार्य कराये गये है उन सारी मदों के अभिलेखों को मंगा कर जांच कराई जाऐ तथा भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर इन भ्रष्टाचारियों पर सजा या कार्यवाहीं किया जाय।
No comments:
Post a Comment