लिस्ट बनी सीनियरों की दिया जूनियरों को
ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 9074370010
toc news internet channal
कटनी.सरकारी भवन भी विभाग के व्यक्तियों को उनकी काबलियत या कितने सालों से अपने पद पर पदस्त है यह देखकर नही दिया गया अपितु नये सिपाही एवं कुछ समय पहले पद में हुये को बांट दिया गया। जबकि एसपी श्री शर्मा के समय भवन आवंटन की लिस्ट तैयार कराई गई थी तो सिपाही के समय एवं सीनियरटी को देख कर बनाई गई थी किन्तु जुनियरों के प्रभाव को देखते हुये भवन बांट दिया गया। एसपी कार्यालय में 17 साल से पदस्त आर.सी पाठक एस.आई.एम. के पद पर स्थापना विभाग एवं अन्य जनरल विभाग इनके पास हैं तभी अपने पद एवं समय का बहुत अच्छी तरह से फ ायदा उठाना जानते हैं। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार विभाग के ही सिपाही यह भी कहते हैं कि पाठक साहब इस भवन के आवंटन में अच्छी रकम कमाई हैं तभी एस.पी शर्मा के समय बनाई गई लिस्ट को ओपन नहीं किया गया था किन्तु जैसे ही शर्मा जी कहीं और स्थानान्तरण हुआ और जैसे ही रिलीब कटनी से हुये उसके तुरन्त बाद ही भवन के आवंटन की लिस्ट सारे जगह पहूंचा दी गई। तब सीनियरों को पता लगा की जो लिस्ट तैयार हुई थी उसमें कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ झाला किया गया है। सिपाही तो ये भी कहते हैं कि जितने भी जुनियरों का भवन के लिस्ट में नाम आया है उनसे हजार-दो हजार ले कर लिस्ट में नाम डाला गया है।
No comments:
Post a Comment