खिमलासा में विद्युत मण्डल कर्मियों की मनमानी से ग्रामीण परेशान
तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal
खुरई. खुरई तहसील की ग्राम पंचायत थाना टप्पा खिमलासा एलर्ट रिपोर्टर अमर सिंह साहू ने बताया कि हमारे कस्बा में इन दिनों विद्युत मण्डल के अधिकारियों द्वारा केविल लाईन डाली जा रही है, जिसमें पुराने कनेक्शनों को काटा जा रहा है तथा नये कनेक्शन के लिए ग्राम वासियों से ही अधिकारियों के कहने पर लाईन मेन मिस्त्री जो विगत २० वर्षों से स्थाई जमे हुए हैं और लोगों से ३०/-रूपये से लेकर ५०/-रूपये की कीमत वाली डोरी मंगवा रहे हैं, जो गरीब है डोरी लेने की स्थिति में नहीं हैं, उनके कनेक्षन कटे ही पड़े हुए हैं, जो लोग डोरी लेकर आ जाते है, उनके कनेक्शन जोड़ दिये जाते हैं, लाइन मेन एक विशेष दुकान से ही डोरी मंगवा रहे हैं,अन्यत्र कहीं से डोरी लाने पर या तो वापिस करा दी जाती है,या फिर लाइन नहीं जोड़ी जाती है, जिससे लोग अत्यधिक हेरान परेशान हैं और विद्युत कर्मी खुलेआम आम जनता के साथ खिलवाड़ कर उन्हें लुटवा रहे हैं। खिमलासा क्षेत्र भारी अनियमितताओं वाला क्षेत्र विकसित हो रहा है, कई समाचार निकलने के बाद भी अधिकारी वर्ग कोई प्रभावशाली जनहितेषी कार्यवाही नहीं करते है, जिससे क्षेत्र में भ्रष्टाचार एवं अन्य प्रकार से हो रही अनियमितताऐं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अत: जनहित में क्षेत्रवासियों की वरिष्ठ अधिकारियों से शीघ्र कार्यवाही हेतु मांग है।
No comments:
Post a Comment