भूमाफिया अशोक गोयल (संचालक गोयल बिल्डर्स) भोपाल |
भोपाल| मकान बनाकर देने के नाम पर 307 लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठने वाले भूमाफिया अशोक गोयल के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में कलेक्टर भोपाल की ओर से 4 फरवरी बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई ठगी के मामले में गोयल जेल में रहा फिलहाल फरार है।
टीआई राजीव जंगले के मुताबिक बीती 24 अप्रैल 2014 को पुलिस ने दिल्ली की निहो कंस्ट्रक्शन कंपनी के दीपक bकपिल और डीएस चौहान भोपाल के बिल्डर अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। तीनों ने मिलकर 307 लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। उन्होंने सभी को संजीव नगर के पास डुप्लेक्स बनाकर देने का वादा किया था।
चार साल बाद भी जब तीनों ने डुप्लेक्स बनाने का काम पूरा नहीं किया। नाराज लोगों ने आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने की मांग भी की थी। इसके बाद पुलिस ने 29 जनवरी को उसके खिलाफ इस कार्रवाई के लिए आवेदन किया गया था। भूमाफिया अशोक गोयल एनएसए की कार्रवाई के बाद से फरार है.
No comments:
Post a Comment