भ्रष्ट्राचार और वित्तीय अनियमितता का था आरोप
Toc News
देवास 18 सितंबर 2015/ कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने जनपद पंचायत सोनकच्छ के सब इंजीनियर संजीव कुमार शाक्य को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इस सब इंजीनियर पर वित्तीय अनियितमता करने का आरोप है। कर्त्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही, उदासीनता और गंभीर अनियमितता बरतने के फलस्वरूप इसकी संविदा नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
सब इंजीनियर संजीव कुमार शाक्य ने अपनी पदस्थ अवधि के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत खेत-तालाब हितग्राही ओमप्रकाश पिता बाबूलाल में, प्रशासकीय स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति राशि 3 लाख 70 हजार रूपए की जारी की गई। जिसका मूल्यांकन 120711 रूपए का किया गया। जिसके विरूद्ध 1,18,417 रूपए का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया गया। स्थल पर माप अनुसार मूल्यांकन 52951 रूपए का प्राप्त हुआ। इस प्रकार किए गए व्यय एवं मूल्यांकन अनुसार राशि रूपए 65 हजार 466 रूपए का अनियमित भुगतान किया जाना पाया गया, जिससे शासन की आर्थिक हानि पहुंची।
ग्राम पंचायत चौबारा जागीर में मनरेगा योजना अंतर्गत कपिल धारा उप योजना में ओमप्रकाश पिता बाबूलाल, मदनलाल पिता बाबूलाल, फुलबाई पति फतेसिंह एवं हरेंद्र पिता मांगीलाल के कूप निर्माण में उपयंत्री के सहयोग से 2 लाख 87 हजार 866 रूपए के फर्जी मस्टर रोल तैयार कर अधिक राशि का भुगतान कर वित्तीय अनियमितता की गई तथा हितग्राहियों से धोखाधड़ी की जाकर लगभग राशि 1,20,4500 रूपए का भुगतान कार्य के विरूद्ध नहीं किया गया। गैर प्राथमिकता परिवारों के कूप दिलाने का प्रयास किया गया साथ ही रोजगार सहायक को भुगतान किया गया एवं मुरम परिवहन के लिए उपयोग में लगाए गए ट्रेक्टर के देयकों पर कहीं भी ट्रेक्टर नंबरों का उल्लेख नहीं किया गया।
ग्राम पंचायत चौबाराजागीर में खेत तालाब के निर्माण में हितग्राही मदनलाल पिता बाबूलाल के कार्य की तकनीकी स्वीकृति 3 लाख 70 हजार रूपए की जारी की गई। स्थल निरीक्षण पर तालाब निर्माण होना ही नहीं पाया गया। माप पुस्तिका अनुसार उपयंत्री द्वारा 31 हजार 98 रूपए का मूल्यांकन किया गया, जबकि मूल्यांकन के विरूद्ध 28 हजार 32 रूपए का भुगतान किया जाकर व्यय किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा बिना कार्य कराए राशि का भुगतान 28 हजार 32 रूपए का मूल्यांकन एवं व्यय हुआ, जिससे शासन को आर्थिक हानि पहुंची।
ग्राम पंचायत छायनमैना में ग्रेवल मार्ग में 1 लाख 79 हजार रूपए का अधिक मूल्यांकन कर अनियमितता बरतना पाई गई। जिसके कारण राशि रूपए 44 हजार 750 रूपए का अधिक भुगतान हुआ। कपिलधारा कूप योजना अंतर्गत हितग्राही देवराज पिता मोतीलाल के खेत तालाब योजना अंतर्गत मूल्यांकन एवं बधाई कार्य में विरोधाभास होने से हितग्राही को आर्थिक हानी उठानी पड़ी।
Toc News
देवास 18 सितंबर 2015/ कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने जनपद पंचायत सोनकच्छ के सब इंजीनियर संजीव कुमार शाक्य को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इस सब इंजीनियर पर वित्तीय अनियितमता करने का आरोप है। कर्त्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही, उदासीनता और गंभीर अनियमितता बरतने के फलस्वरूप इसकी संविदा नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
सब इंजीनियर संजीव कुमार शाक्य ने अपनी पदस्थ अवधि के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत खेत-तालाब हितग्राही ओमप्रकाश पिता बाबूलाल में, प्रशासकीय स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति राशि 3 लाख 70 हजार रूपए की जारी की गई। जिसका मूल्यांकन 120711 रूपए का किया गया। जिसके विरूद्ध 1,18,417 रूपए का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया गया। स्थल पर माप अनुसार मूल्यांकन 52951 रूपए का प्राप्त हुआ। इस प्रकार किए गए व्यय एवं मूल्यांकन अनुसार राशि रूपए 65 हजार 466 रूपए का अनियमित भुगतान किया जाना पाया गया, जिससे शासन की आर्थिक हानि पहुंची।
ग्राम पंचायत चौबारा जागीर में मनरेगा योजना अंतर्गत कपिल धारा उप योजना में ओमप्रकाश पिता बाबूलाल, मदनलाल पिता बाबूलाल, फुलबाई पति फतेसिंह एवं हरेंद्र पिता मांगीलाल के कूप निर्माण में उपयंत्री के सहयोग से 2 लाख 87 हजार 866 रूपए के फर्जी मस्टर रोल तैयार कर अधिक राशि का भुगतान कर वित्तीय अनियमितता की गई तथा हितग्राहियों से धोखाधड़ी की जाकर लगभग राशि 1,20,4500 रूपए का भुगतान कार्य के विरूद्ध नहीं किया गया। गैर प्राथमिकता परिवारों के कूप दिलाने का प्रयास किया गया साथ ही रोजगार सहायक को भुगतान किया गया एवं मुरम परिवहन के लिए उपयोग में लगाए गए ट्रेक्टर के देयकों पर कहीं भी ट्रेक्टर नंबरों का उल्लेख नहीं किया गया।
ग्राम पंचायत चौबाराजागीर में खेत तालाब के निर्माण में हितग्राही मदनलाल पिता बाबूलाल के कार्य की तकनीकी स्वीकृति 3 लाख 70 हजार रूपए की जारी की गई। स्थल निरीक्षण पर तालाब निर्माण होना ही नहीं पाया गया। माप पुस्तिका अनुसार उपयंत्री द्वारा 31 हजार 98 रूपए का मूल्यांकन किया गया, जबकि मूल्यांकन के विरूद्ध 28 हजार 32 रूपए का भुगतान किया जाकर व्यय किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा बिना कार्य कराए राशि का भुगतान 28 हजार 32 रूपए का मूल्यांकन एवं व्यय हुआ, जिससे शासन को आर्थिक हानि पहुंची।
ग्राम पंचायत छायनमैना में ग्रेवल मार्ग में 1 लाख 79 हजार रूपए का अधिक मूल्यांकन कर अनियमितता बरतना पाई गई। जिसके कारण राशि रूपए 44 हजार 750 रूपए का अधिक भुगतान हुआ। कपिलधारा कूप योजना अंतर्गत हितग्राही देवराज पिता मोतीलाल के खेत तालाब योजना अंतर्गत मूल्यांकन एवं बधाई कार्य में विरोधाभास होने से हितग्राही को आर्थिक हानी उठानी पड़ी।
No comments:
Post a Comment