गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह लिखा था यमराज
गुड़गांव. एक युवक को अपनी स्कॉर्पियो पर YAMRAJ लिखवाना महंगा पड़ गया। किसी ने इस गाड़ी का फोटो पुलिस कमिश्नर को वॉट्सऐप से भेज दिया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इसके मालिक की पहचान की गई। मंगलवार को गाड़ी मंगवाकर उसका चालान कर दिया गया। चालान बिना नंबर प्लेट का किया गया।
दो दिन पहले किसी ने एक स्कॉर्पियो की फोटो खींची। इस गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह YAMRAJ लिखा था और उसके नीचे छोटे अक्षरों में नंबर लिखा था। फोटो खींचने वाले ने इसे पुलिस कमिश्नर को वॉट्सऐप से भेज दिया। सीपी ने जेसीपी ट्रैफिक भारती अरोड़ा को मामला सौंप दिया।
यहां से आदेश के बाद जोनल ऑफिसर (हाइवे) की टीम ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान की। यह गाड़ी गांव नाहरपुर रूपा के हंस एनक्लेव निवासी मनीष कुमार की थी। गाड़ी मालिक को बुलाकर बिना नंबर प्लेट का दो हजार रुपये का जुर्माना कर दिया गया। इसके बाद नंबर प्लेट पर नियमों के मुताबिक रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिखवाया गया। साथ ही हिदायत दी कि अगर भविष्य में ऐसा किया तो उस पर केस दर्ज हो सकता है।
जोनल ऑफिसर एएसआई राजपाल सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन ब्रांच से नंबर लेकर गाड़ी मालिक की पहचान कर चालान किया गया।
No comments:
Post a Comment