Toc News
देवास। शिवसेना ने अवैध वसूली के उपर आरोप लगाते हुए कहा है देवास में बाहर से आए यात्री अतिथी देवोभव: का मजाम उड़ाया जा रहा। रेलवे स्टेशन के स्टेण्ड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। चाहे वो नागरिक बाहर का हो या शहर का। स्टेण्ड पर कुछ लोगों की दादागिरी व दलालो के द्वारा गाड़ी के अवैध वसूली के पैसे मांगने के साथ उनसे दुव्र्यव्हार भी किया जाता है। शिवसेना के महासचिव सुनील वर्मा ने देवास प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम नागरिकों को लूटने के लिये सिर्फ जगह-जगह पर अवैध वसूली का ठेका दे रखा है। स्टेण्ड पर सिर्फ आम जनता, यात्री और गरीबों से ही पैसे वसूले जाते है और नेताओं और वकीलों से नही। इसी प्रकार तहसील कार्यालय पर भी गाड़ी स्टेण्ड के नाम पर अवैध वसूली की जाती है इस पर भी प्रशासन का कोई ध्यान नही है। न तो तहसील में पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही सुविधा फिर भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। शिवसेना ने प्रशासन व कलेक्टर आशुतोष अवस्थी से देवास में हो रही जगह-जगह पार्किंग की अवैध वसूली पर जल्द जल्द से रोक लगाये, जिससे गरीब व आमजन इस अवैध वसूली के शिकार न हो सके।
देवास। शिवसेना ने अवैध वसूली के उपर आरोप लगाते हुए कहा है देवास में बाहर से आए यात्री अतिथी देवोभव: का मजाम उड़ाया जा रहा। रेलवे स्टेशन के स्टेण्ड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। चाहे वो नागरिक बाहर का हो या शहर का। स्टेण्ड पर कुछ लोगों की दादागिरी व दलालो के द्वारा गाड़ी के अवैध वसूली के पैसे मांगने के साथ उनसे दुव्र्यव्हार भी किया जाता है। शिवसेना के महासचिव सुनील वर्मा ने देवास प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम नागरिकों को लूटने के लिये सिर्फ जगह-जगह पर अवैध वसूली का ठेका दे रखा है। स्टेण्ड पर सिर्फ आम जनता, यात्री और गरीबों से ही पैसे वसूले जाते है और नेताओं और वकीलों से नही। इसी प्रकार तहसील कार्यालय पर भी गाड़ी स्टेण्ड के नाम पर अवैध वसूली की जाती है इस पर भी प्रशासन का कोई ध्यान नही है। न तो तहसील में पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही सुविधा फिर भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। शिवसेना ने प्रशासन व कलेक्टर आशुतोष अवस्थी से देवास में हो रही जगह-जगह पार्किंग की अवैध वसूली पर जल्द जल्द से रोक लगाये, जिससे गरीब व आमजन इस अवैध वसूली के शिकार न हो सके।
No comments:
Post a Comment