आईएनएस न्यूज़ नरसिंहपुर,
नीरज राय(पप्पी)।
नरसिंहपुर. भाजपा का चुनाव पूर्व का नारा भाजपा को लायेंगे अच्छे दिन आएंगे, आ गई भाजपा और आ गए अच्छे दिन किसी को पता भी नही चला नरसिंहपुर की लोकतंत्र एक एक इकाई भाजपा के रंग मैं रंग गई आ गए अच्छे दिन किसी भी शासन के उपक्रम की कार्यप्रणाली और कांग्रेस के शासन काल के समय मैं अन्तर जनता महसूस ही नही कर पा रही रेत की अवैध तस्करी और जयादा बढ़ गई कैसे अच्छे दिन,अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई,कैसे अच्छे दिन,शराब के शहर के हृदय स्थल का ठेका रात 11:00 बजे की जगह 12:00 बजे तक खुला रहता है आ गए अच्छे दिन,अपराध का ग्राफ और बढ़ गया आ गए अच्छे दिन,सट्टे का कारोबार बेलगाम चल रहा है,आ गए अच्छे दिन,जहाँ वहाँ जुए के फाड़ पुरातन काल से अनवरत जारी है आगये अच्छे दिन,मजदूर परेशान श्रम विभाग की कार्यप्रणाली से ,आगये अच्छे दिन, रोड पर हादसे सुनते थे अब तो नदियोँ के अवैध उत्खनन के गड्ढों मैं लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है आ गए अच्छे दिन,अध्यापको के आंदोलन को कुचलने वाहनों को शासन के सुपरत करना पड़ा और खुद के वाहन को लेने जाने पर नाजायज रूपये देने पड़े आ गए अच्छे दिन,शहर मैं इतनी सफाई हो रही है कि मच्छर और आवारा जानवरो को खुला माहोल मिल रहा है जिससे बीमारियां फलीभूत हो रहे है आ गए अच्छे दिन, खैर ये लिस्ट अभी और भी है बाकी अगले अंक मै आपको नए कारनामो के साथ लगातार जारी रहेंगे।
नीरज राय(पप्पी)।
नरसिंहपुर. भाजपा का चुनाव पूर्व का नारा भाजपा को लायेंगे अच्छे दिन आएंगे, आ गई भाजपा और आ गए अच्छे दिन किसी को पता भी नही चला नरसिंहपुर की लोकतंत्र एक एक इकाई भाजपा के रंग मैं रंग गई आ गए अच्छे दिन किसी भी शासन के उपक्रम की कार्यप्रणाली और कांग्रेस के शासन काल के समय मैं अन्तर जनता महसूस ही नही कर पा रही रेत की अवैध तस्करी और जयादा बढ़ गई कैसे अच्छे दिन,अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई,कैसे अच्छे दिन,शराब के शहर के हृदय स्थल का ठेका रात 11:00 बजे की जगह 12:00 बजे तक खुला रहता है आ गए अच्छे दिन,अपराध का ग्राफ और बढ़ गया आ गए अच्छे दिन,सट्टे का कारोबार बेलगाम चल रहा है,आ गए अच्छे दिन,जहाँ वहाँ जुए के फाड़ पुरातन काल से अनवरत जारी है आगये अच्छे दिन,मजदूर परेशान श्रम विभाग की कार्यप्रणाली से ,आगये अच्छे दिन, रोड पर हादसे सुनते थे अब तो नदियोँ के अवैध उत्खनन के गड्ढों मैं लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है आ गए अच्छे दिन,अध्यापको के आंदोलन को कुचलने वाहनों को शासन के सुपरत करना पड़ा और खुद के वाहन को लेने जाने पर नाजायज रूपये देने पड़े आ गए अच्छे दिन,शहर मैं इतनी सफाई हो रही है कि मच्छर और आवारा जानवरो को खुला माहोल मिल रहा है जिससे बीमारियां फलीभूत हो रहे है आ गए अच्छे दिन, खैर ये लिस्ट अभी और भी है बाकी अगले अंक मै आपको नए कारनामो के साथ लगातार जारी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment