आईएनएस न्यूज़ नरसिंहपुर
रिपोर्टर पप्पी राय।
नरसिंहपुर शासकीय रेशम केंद्र भदौर इस समय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की बारगाह बना है।ताज़ा मामला सामने आया है जिसमे श्रमिकों को गलत जानकारी देकर मजदूरों को भ्रमीत किया जा रहा है मजदूरो को कुछ वेतन देकर काम करवाया जाता है और हितग्राहियो को मिलने वाले भुगतान का पता ही नही चलता।आपको जानकारी के लिए बता दे कि हितग्राहियो को शशकीय योजना के अनुसार समूह मैं क्रीमी पालन कार्य हेतु 3800 अंडे रेशम विभाग द्वारा समूह को दिए जाते है जिनका पालन समूह करता है और ककून बनाने पर रेशम फेडरेशन उस ककून को खरीदता है और उसका भुगतान रेशम फेडरेशन द्वारा हितग्राहियों के बैंक कहते मैं जमा किया जाता है परंतु रेशम केंद्र द्वारा किस तरह काम किया जा रहा है हितग्राहियों को इस बात का पता ही नही चलता बस 100 या कुछ पैसे हाथो से देकर घास कटवाई जाती है शिकायत करने पर धमकी देकर बयां पलटबा दिए जाते हैं।इतना दिमाग सही काम मैं लगावा जाये तो शाशन की योजना जाया न जा पाये।बहरहाल हालात बदत्तर है आगाज आपके सामने है और अंजाम खुदा जाने।
रिपोर्टर पप्पी राय।
नरसिंहपुर शासकीय रेशम केंद्र भदौर इस समय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की बारगाह बना है।ताज़ा मामला सामने आया है जिसमे श्रमिकों को गलत जानकारी देकर मजदूरों को भ्रमीत किया जा रहा है मजदूरो को कुछ वेतन देकर काम करवाया जाता है और हितग्राहियो को मिलने वाले भुगतान का पता ही नही चलता।आपको जानकारी के लिए बता दे कि हितग्राहियो को शशकीय योजना के अनुसार समूह मैं क्रीमी पालन कार्य हेतु 3800 अंडे रेशम विभाग द्वारा समूह को दिए जाते है जिनका पालन समूह करता है और ककून बनाने पर रेशम फेडरेशन उस ककून को खरीदता है और उसका भुगतान रेशम फेडरेशन द्वारा हितग्राहियों के बैंक कहते मैं जमा किया जाता है परंतु रेशम केंद्र द्वारा किस तरह काम किया जा रहा है हितग्राहियों को इस बात का पता ही नही चलता बस 100 या कुछ पैसे हाथो से देकर घास कटवाई जाती है शिकायत करने पर धमकी देकर बयां पलटबा दिए जाते हैं।इतना दिमाग सही काम मैं लगावा जाये तो शाशन की योजना जाया न जा पाये।बहरहाल हालात बदत्तर है आगाज आपके सामने है और अंजाम खुदा जाने।
No comments:
Post a Comment