Toc News
ओंकारेश्वर(नि.प्र.)। ओंकारेश्वर के ममलेश्वर मंदिर के पीछे स्थित भूमि विवाद को लेकर जूने अखाड़े के संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्र पूरी एवं उनके
साथ आये साधु एवं लोगों केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों से वाद-विवाद झगडा एवं मारपीट की हैं। इस प्रकरण में विभाग के एक कर्मचारी को चोंट आने के बाद यह मामला ओंकारेश्वर पुलिस थाने में पहुंच गया हैं। पुलिस ने इस मामले मे संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्रपूरी एवं उनके दो साथियों के विरुद्ध सात विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
के पिछे जो रिक्त भूमि हैं वह शासकिय बताई जाती हैं। इस भूमि पर यहां के जूना अखाड़े के संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्र पूरी के भाई नरेश द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध रुप कार पार्किंग चलाकर यात्रीयों से जबरिया वसूली की जा रही थी। उक्त भूमि खंडवा जिला कलेक्टर ने राजस्व प्रकरण क्रमांक- 92 - अ - 59/2014-15 के तहत ग्राम गोदडपुरा पटवारी हल्का भूमि 5 जिसका शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 40/1 रकबा 13.999 हेक्टेयर मद की नजूल की भूमि मे से 33,495 वर्गफिट भूमि केन्द्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के बुरहानपुर क्षैत्रिय सहायक को दिये जाने का आदेश 21 अगस्त 2015 को जारी किया हैं।तथा इस नजूल भूमि को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उपमण्डल
कार्यालय बुरहानपुर के नाम से कम्प्यूटर में दर्ज करने के लिखित आदेश भी जारी किये हैं।10 सितम्बर गुरुवार को केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के उपमण्डल अधिकारी को क्षैत्रिय तहसीलदार एसएल ठाकुर ने इस भूमि का कब्जा केन्द्रीय पुरातत्व विभाग को सौंप दिया था।इस विभाग ने वहा गेट पर पत्थरों की दिवार खडी कर अपने विभाग का बोर्ड लगा दिया था। आज शनिवार दोपहर 11 बजे के लगभग जूना अखाड़े के संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्रपूरी अपने साथ 4 से 5 बाबाओं एवं उसके भाई नरेश को साथ में लेकर हाथ मे सब्बल,लोहे का घन एवं लाठियां लेकर आये तथा पुरातत्व विभाग द्वारा गेट पर खडी की गई पत्थरों की दिवार तोड दिया तथा विभाग के बोर्ड को भी निकालकर फैंक दिया इस घटना का विरोध केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के स्थानिय ड्यूटी पर कार्यरत 4-5 कर्मचारियों ने किया तो उनके सांथ धर्मेन्द्रपूरी एवं उनके लोगों कर्मचारियों के साथ मारपीट गालीगलौच की तथा दिनेश नामक
पुरातत्व कर्मी के बाएं हाथ में ल_ मारा जीससे उसे गम्भीर चोंट आयीं है। पुरातत्व विभाग के इन कर्मचारियों ने अपने उपमण्डल कार्यालय अधिकारी बुरहानपुर को इस घटना की सूचना दी तथा स्थानिय पुलिस थाने में भी अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई। ओंकारेश्वर पुलिस ने संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्रपूरी एवं उसके भाई नरेश तथा विजय के खिलाफ धारा 186, 189, 294, 323, 353, 506 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
ओंकारेश्वर(नि.प्र.)। ओंकारेश्वर के ममलेश्वर मंदिर के पीछे स्थित भूमि विवाद को लेकर जूने अखाड़े के संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्र पूरी एवं उनके
साथ आये साधु एवं लोगों केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों से वाद-विवाद झगडा एवं मारपीट की हैं। इस प्रकरण में विभाग के एक कर्मचारी को चोंट आने के बाद यह मामला ओंकारेश्वर पुलिस थाने में पहुंच गया हैं। पुलिस ने इस मामले मे संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्रपूरी एवं उनके दो साथियों के विरुद्ध सात विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
के पिछे जो रिक्त भूमि हैं वह शासकिय बताई जाती हैं। इस भूमि पर यहां के जूना अखाड़े के संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्र पूरी के भाई नरेश द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध रुप कार पार्किंग चलाकर यात्रीयों से जबरिया वसूली की जा रही थी। उक्त भूमि खंडवा जिला कलेक्टर ने राजस्व प्रकरण क्रमांक- 92 - अ - 59/2014-15 के तहत ग्राम गोदडपुरा पटवारी हल्का भूमि 5 जिसका शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 40/1 रकबा 13.999 हेक्टेयर मद की नजूल की भूमि मे से 33,495 वर्गफिट भूमि केन्द्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के बुरहानपुर क्षैत्रिय सहायक को दिये जाने का आदेश 21 अगस्त 2015 को जारी किया हैं।तथा इस नजूल भूमि को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उपमण्डल
कार्यालय बुरहानपुर के नाम से कम्प्यूटर में दर्ज करने के लिखित आदेश भी जारी किये हैं।10 सितम्बर गुरुवार को केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के उपमण्डल अधिकारी को क्षैत्रिय तहसीलदार एसएल ठाकुर ने इस भूमि का कब्जा केन्द्रीय पुरातत्व विभाग को सौंप दिया था।इस विभाग ने वहा गेट पर पत्थरों की दिवार खडी कर अपने विभाग का बोर्ड लगा दिया था। आज शनिवार दोपहर 11 बजे के लगभग जूना अखाड़े के संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्रपूरी अपने साथ 4 से 5 बाबाओं एवं उसके भाई नरेश को साथ में लेकर हाथ मे सब्बल,लोहे का घन एवं लाठियां लेकर आये तथा पुरातत्व विभाग द्वारा गेट पर खडी की गई पत्थरों की दिवार तोड दिया तथा विभाग के बोर्ड को भी निकालकर फैंक दिया इस घटना का विरोध केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के स्थानिय ड्यूटी पर कार्यरत 4-5 कर्मचारियों ने किया तो उनके सांथ धर्मेन्द्रपूरी एवं उनके लोगों कर्मचारियों के साथ मारपीट गालीगलौच की तथा दिनेश नामक
पुरातत्व कर्मी के बाएं हाथ में ल_ मारा जीससे उसे गम्भीर चोंट आयीं है। पुरातत्व विभाग के इन कर्मचारियों ने अपने उपमण्डल कार्यालय अधिकारी बुरहानपुर को इस घटना की सूचना दी तथा स्थानिय पुलिस थाने में भी अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई। ओंकारेश्वर पुलिस ने संत महामण्डलेश्वर धर्मेन्द्रपूरी एवं उसके भाई नरेश तथा विजय के खिलाफ धारा 186, 189, 294, 323, 353, 506 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
No comments:
Post a Comment