मुख्यमंत्री ने की राहत राशि के चेक तत्काल होंगे वितरित
Toc news
झाबुआ 13 सितम्बर 15.
झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए विस्फोट हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से 64 मृतकों की शिनाख्त हो गई है। अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए एवं 42 घायलों को 50-50 हजार रूपये राहत राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने की है। हादसें में घायल हुए 42 लोगों को दाहोद, रतलाम, पेटलावद, झाबुआ तथा इंदौर के अस्पतालों में उपचार के लिए रैफर किया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
घटनास्थल से मलवा हटा लिया गया है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अफसरों ने तत्काल पहुंचकर झाबुआ, रतलाम तथा धार की 45 एम्बूलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। मौके पर गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर एवं मुख्य सचिव एंटोनी डिशा, डीजीपी सुरेन्द्र सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। अस्पताल पहुंचकर घायलों से चर्चा की एवं मृतकों के परिजनों तथा घायलो को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।
मौके पर विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक श्री कलसिंह भाभर, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि कमीश्नर श्री संजय दुबे, आईजी इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, कलेक्टर झाबुआ डॉ. अरूणा गुप्ता, कलेक्टर धार श्रीमती जयश्री कियावत, एसपी धार श्री हिंगणकर, एसपी झाबुआ श्री पांडे ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को गति प्रदान की। कमीश्नर श्री दुबे ने राहत राशि के चेक समस्त पीड़ितों को वितरित करने के लिए टीम बनाकर कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए है।
घायल एवं मृतको की जानकारी के लिये हेल्प लाइन नम्बर जारी;
घायल तथा मृतकों की जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्प लाईन नंबर 07392-243401, 07391-265447 तथा 07391-265801 जारी किया गया है। जानकारी के लिये उक्त नम्बरो पर संपर्क किया जा सकता है।
पेटलावद विस्फोट हादसे मृतकों के नाम
श्री गोपाल बालमुकुन्द सोलंकी पेटलावद, श्री हिरालाल राजू मेडा तलावपाडा, श्री रतनीबाई नाहरसिंह डामर झोंसर, श्री चंदन बाबुलाल गुर्जर पेटलावद, श्री संदीप दिनेश पडियार पेटलावद, श्री पारसमल राजमल गुगलिया पेटलावद, श्री मुकेश गंगारामजी राठौर पेटलावद, श्री वरसिंह शुक्ला नाहरपुरा, श्री शंकर वरसिंह झोंसर, श्री वसीम हसन रसीद पेटलावद, श्री मोहनसिंह गोपालसिंह चौहान पेटलावद, श्री बद्रीलाल कनीराम परमार पेटलावद, श्री गुलसिंह पुंजा गामड खोरिया, श्री कमलेश धारजी मेडा नाहरपुरा, श्री मनीश श्यामलाल पाटीदार कोदली, कविता जगदीश राठौर पेटलावद, प्रिंस राजेन्द्र टांक बामनिया, श्री मुकेश शंकर सेठिया पेटलावद, श्री लोकेश भुरालाल मेडा पेटलावद, श्री नारायण चेनसिंह भाभर रूपगढ, श्री शैलेश बन्टीलाल पटवार पेटलावद, श्री दुग्रेश रामा भूरिया करडावद, श्री मदनलाल कन्हैयालाल सुतार करडावद, श्री बाबुलाल भेरूलाल मिस्त्री करडावद, श्री मुनसिंह रायचन्द ताड झोंसर, श्री बाबुलाल मोडाजी सोलंकी पेटलावद, चन्द्रकांता बाबुलाल गुर्जर पेटलावद, श्री विजय बाबुलाल राठोर पेटलावद, श्री शांतिलाल मोतीलाल परमार पेटलावद, कन्नोती बालु कटारा असालिया, श्री रायला मानजी दुलाखेडी, श्री प्रभात भटेवरा बामनिया, श्री सुनील उर्फ मुकेश भागीरथ परमार पेटलावद, श्री संतोश धुलचंद मुलेवा पेटलावद, श्री राजेश मांगीलाल पाटीदार कोदली, सुगना शंभू भाभर गुणावद, श्री अब्दुल सत्तार अब्दुल गनी पेटलावद, श्री अमरसिंह वरसिंह नाहरपुरा, श्री हक्कु हीमचंद नाहरपुरा, श्री मानसिंह रायचन्द झोसर, श्री रामचंद मुन्नालाल आंजनाटेमरिया, शांतिबेन रणछोड पेटलावद, श्री दिलीप कालुराम अग्रवाल पेटलावद, सीमा मुकेश राठौर पेटलावद, मुकेश भुण्डा खारिया, श्री सुरेश कोदा रामगढ, कविता जितेश राठौर पेटलावद, श्री निर्मल मांगीलाल राठौर पेटलावद, श्री नंदु मानसिंह मेडा टेमरिया, श्री बहादुर भूरा निनामा नाहरपुरा, श्री धुलसिंह रामा मुणिया करडावद, श्री आरीफ चांद मुहम्मद मंसूरी पेटलावद, श्री दिलीप मोहन अमलियार नाहरपुरा, श्री राम एवं ओम हाथ पर लिखा है श्री लुणचंद फत्ताजी झोसर मातापाडा, श्री गंगाराम भेरूलाल राठौड पेटलावद, श्री गोपाल चोैहान, श्री नंदु राठौर पेटलावद, श्री हिरालाल कटारा मातापाडा, श्री नानुराम हिराला सोलंकी पेटलावद है।
कंन्ट्रोल रूम स्थापित
जिला मुख्यालय झाबुआ पर पेटलावद विस्फोट हादसे में घायल एवं मृत व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने कन्ट्रोल रूम स्थापित कर शासकीय सेवको की ड्यूटी लगाई है। कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी श्री जी एस त्रिवेदी उप संचालक कृषि झाबुआ को बनाया गया है।
Toc news
झाबुआ 13 सितम्बर 15.
झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए विस्फोट हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से 64 मृतकों की शिनाख्त हो गई है। अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए एवं 42 घायलों को 50-50 हजार रूपये राहत राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने की है। हादसें में घायल हुए 42 लोगों को दाहोद, रतलाम, पेटलावद, झाबुआ तथा इंदौर के अस्पतालों में उपचार के लिए रैफर किया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
घटनास्थल से मलवा हटा लिया गया है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अफसरों ने तत्काल पहुंचकर झाबुआ, रतलाम तथा धार की 45 एम्बूलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। मौके पर गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर एवं मुख्य सचिव एंटोनी डिशा, डीजीपी सुरेन्द्र सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। अस्पताल पहुंचकर घायलों से चर्चा की एवं मृतकों के परिजनों तथा घायलो को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।
मौके पर विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक श्री कलसिंह भाभर, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि कमीश्नर श्री संजय दुबे, आईजी इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी, कलेक्टर झाबुआ डॉ. अरूणा गुप्ता, कलेक्टर धार श्रीमती जयश्री कियावत, एसपी धार श्री हिंगणकर, एसपी झाबुआ श्री पांडे ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को गति प्रदान की। कमीश्नर श्री दुबे ने राहत राशि के चेक समस्त पीड़ितों को वितरित करने के लिए टीम बनाकर कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए है।
घायल एवं मृतको की जानकारी के लिये हेल्प लाइन नम्बर जारी;
घायल तथा मृतकों की जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्प लाईन नंबर 07392-243401, 07391-265447 तथा 07391-265801 जारी किया गया है। जानकारी के लिये उक्त नम्बरो पर संपर्क किया जा सकता है।
पेटलावद विस्फोट हादसे मृतकों के नाम
श्री गोपाल बालमुकुन्द सोलंकी पेटलावद, श्री हिरालाल राजू मेडा तलावपाडा, श्री रतनीबाई नाहरसिंह डामर झोंसर, श्री चंदन बाबुलाल गुर्जर पेटलावद, श्री संदीप दिनेश पडियार पेटलावद, श्री पारसमल राजमल गुगलिया पेटलावद, श्री मुकेश गंगारामजी राठौर पेटलावद, श्री वरसिंह शुक्ला नाहरपुरा, श्री शंकर वरसिंह झोंसर, श्री वसीम हसन रसीद पेटलावद, श्री मोहनसिंह गोपालसिंह चौहान पेटलावद, श्री बद्रीलाल कनीराम परमार पेटलावद, श्री गुलसिंह पुंजा गामड खोरिया, श्री कमलेश धारजी मेडा नाहरपुरा, श्री मनीश श्यामलाल पाटीदार कोदली, कविता जगदीश राठौर पेटलावद, प्रिंस राजेन्द्र टांक बामनिया, श्री मुकेश शंकर सेठिया पेटलावद, श्री लोकेश भुरालाल मेडा पेटलावद, श्री नारायण चेनसिंह भाभर रूपगढ, श्री शैलेश बन्टीलाल पटवार पेटलावद, श्री दुग्रेश रामा भूरिया करडावद, श्री मदनलाल कन्हैयालाल सुतार करडावद, श्री बाबुलाल भेरूलाल मिस्त्री करडावद, श्री मुनसिंह रायचन्द ताड झोंसर, श्री बाबुलाल मोडाजी सोलंकी पेटलावद, चन्द्रकांता बाबुलाल गुर्जर पेटलावद, श्री विजय बाबुलाल राठोर पेटलावद, श्री शांतिलाल मोतीलाल परमार पेटलावद, कन्नोती बालु कटारा असालिया, श्री रायला मानजी दुलाखेडी, श्री प्रभात भटेवरा बामनिया, श्री सुनील उर्फ मुकेश भागीरथ परमार पेटलावद, श्री संतोश धुलचंद मुलेवा पेटलावद, श्री राजेश मांगीलाल पाटीदार कोदली, सुगना शंभू भाभर गुणावद, श्री अब्दुल सत्तार अब्दुल गनी पेटलावद, श्री अमरसिंह वरसिंह नाहरपुरा, श्री हक्कु हीमचंद नाहरपुरा, श्री मानसिंह रायचन्द झोसर, श्री रामचंद मुन्नालाल आंजनाटेमरिया, शांतिबेन रणछोड पेटलावद, श्री दिलीप कालुराम अग्रवाल पेटलावद, सीमा मुकेश राठौर पेटलावद, मुकेश भुण्डा खारिया, श्री सुरेश कोदा रामगढ, कविता जितेश राठौर पेटलावद, श्री निर्मल मांगीलाल राठौर पेटलावद, श्री नंदु मानसिंह मेडा टेमरिया, श्री बहादुर भूरा निनामा नाहरपुरा, श्री धुलसिंह रामा मुणिया करडावद, श्री आरीफ चांद मुहम्मद मंसूरी पेटलावद, श्री दिलीप मोहन अमलियार नाहरपुरा, श्री राम एवं ओम हाथ पर लिखा है श्री लुणचंद फत्ताजी झोसर मातापाडा, श्री गंगाराम भेरूलाल राठौड पेटलावद, श्री गोपाल चोैहान, श्री नंदु राठौर पेटलावद, श्री हिरालाल कटारा मातापाडा, श्री नानुराम हिराला सोलंकी पेटलावद है।
कंन्ट्रोल रूम स्थापित
जिला मुख्यालय झाबुआ पर पेटलावद विस्फोट हादसे में घायल एवं मृत व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने कन्ट्रोल रूम स्थापित कर शासकीय सेवको की ड्यूटी लगाई है। कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी श्री जी एस त्रिवेदी उप संचालक कृषि झाबुआ को बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment