(टाइम्स आॅफ क्राइम) भोपाल ! यदि आप भोपाल के बंटी-बबली के चुंगल मे आकर अपbनी राशि फँसा चुके हे तो बहुत ही अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत हे. राशि वापस माँगने पर आप के ऊपर छेड़ छाड़ व लूट का आरोप लगाया जा सकता हे. शातिर बंटी और बबली ने अपने लालघाटी स्थित कार्यालय मे कुछ युवतियों को भी भर्ती कर रखा हे. जो बिगड़ती स्थिति को सम्भालने का काम करती हे .
यदि स्थिति फ़िर भी ना सम्भले तो ये युवती थाने पहुँचकर छेड़ छाड़ का आरोप लगाने से भी नहीं चूकती. ये सारा खेल होता हे बंटी- बबली के इशारे पर. जी हा इसका खुलासा उस समय हुआ जब warsi interprises मे कार्यरत युवती ने एक पुलिस कर्मी पर ही छेड़ छाड़ व लूट का आरोप मढ़ दिया. ये पुलिस कर्मी अपने एक परिचित मो. Ashraf के साथ warsi interprises पहुँचा था. जिनसे भी शातिर बंटी-बबली ने 5 lakh का लोन दिलाने के एवज 12 हजार रुपये वसूल लिये थे. यह रकम अशरफ नें अपनी बाइक गिरवी रख कर दी थी .
10 माह तक लगातर चक्कर काटने के बाद जब अशरफ पूरी तरह निराश हो गया तो वह अपने एक परिचित पुलिस कर्मी को लेकर warsi interprises पर पहुँच. जहाँ पुलिस कर्मी ने सख्त लेह्जे मे अशरफ द्वारा जमा कराई गई राशि वापस करने की बात कह दी. इस बात से बौखलाए बंटी- बबली ने शतिराना चाल चलते हुए कार्यालय की एक युवती को कोएफिजा थाने पहुँचा दिया.
योजना के तेहत थाने पहुँची युवती ने पुलिस कर्मी पर छेड़ छाड़ और लूट का आरोप लगाया. दबंग पुलिस कर्मी के सामने युवती अपनी चाल मे कामयाब नहीं हो सकी वह अपने बयानों मे ही उलझ गई. Warsi interprises ने अपनी पोल खुलती देख मौके पर ही 12 हजार मे से 8 हजार रुपये लौटा दिये और युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली. ये एक मात्र उधहारण भर हे.शातिर बंटी बबली ने भोपाल ही नहीं विदिशा, अष्टां, छिंदवाडा, सागर, सिलवानी और इंदौर के बेरोजगारों को भी अपना शिकार बना रखा हे.
यदि स्थिति फ़िर भी ना सम्भले तो ये युवती थाने पहुँचकर छेड़ छाड़ का आरोप लगाने से भी नहीं चूकती. ये सारा खेल होता हे बंटी- बबली के इशारे पर. जी हा इसका खुलासा उस समय हुआ जब warsi interprises मे कार्यरत युवती ने एक पुलिस कर्मी पर ही छेड़ छाड़ व लूट का आरोप मढ़ दिया. ये पुलिस कर्मी अपने एक परिचित मो. Ashraf के साथ warsi interprises पहुँचा था. जिनसे भी शातिर बंटी-बबली ने 5 lakh का लोन दिलाने के एवज 12 हजार रुपये वसूल लिये थे. यह रकम अशरफ नें अपनी बाइक गिरवी रख कर दी थी .
10 माह तक लगातर चक्कर काटने के बाद जब अशरफ पूरी तरह निराश हो गया तो वह अपने एक परिचित पुलिस कर्मी को लेकर warsi interprises पर पहुँच. जहाँ पुलिस कर्मी ने सख्त लेह्जे मे अशरफ द्वारा जमा कराई गई राशि वापस करने की बात कह दी. इस बात से बौखलाए बंटी- बबली ने शतिराना चाल चलते हुए कार्यालय की एक युवती को कोएफिजा थाने पहुँचा दिया.
योजना के तेहत थाने पहुँची युवती ने पुलिस कर्मी पर छेड़ छाड़ और लूट का आरोप लगाया. दबंग पुलिस कर्मी के सामने युवती अपनी चाल मे कामयाब नहीं हो सकी वह अपने बयानों मे ही उलझ गई. Warsi interprises ने अपनी पोल खुलती देख मौके पर ही 12 हजार मे से 8 हजार रुपये लौटा दिये और युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली. ये एक मात्र उधहारण भर हे.शातिर बंटी बबली ने भोपाल ही नहीं विदिशा, अष्टां, छिंदवाडा, सागर, सिलवानी और इंदौर के बेरोजगारों को भी अपना शिकार बना रखा हे.
No comments:
Post a Comment