विशेष सुरक्षा में छतरपुर से बडामलहरा भेजे गये एसडीएम साल्वी
Toc news
छतरपुर/बडामलहरा। सत्ता के मद में चूर भाजपा विधायक नौकरशाहों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। भोपाल के विधायक द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को धमकाने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि छतरपुर जिले की बडामलहरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रेखा यादव और उनके रिश्तेदार शंकर यादव ने बडामलहरा एसडीएम के.एल.साल्वी को सोमवार की रात जमकर धमकाया। धमकी से डरे एसडीएम ने बडामलहरा थाना प्रभारी सहित प्रभारी कलेक्टर डा.सत्येन्द्र सिंह को घटना की जानकारी दी। प्रभारी कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय को घटना से अवगत कराया और एसडीएम की सुरक्षा में फोर्स बढाने की मांग की। प्रभारी कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम साल्वी को कडी सुरक्षा के बीच छतरपुर से बडामलहरा भिजवाया साथ ही बडामलहरा नगर निरीक्षक को एसडीएम की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये, हालांकि एसडीएम साल्वी ने इस मामले की किसी भी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बडामलहरा विधायक रेखा यादव सोमवार की रात लगभग 8 बजे एसडीएम पर दबाव बना रही थीं और उन्हें रेस्ट हाऊस में बुलाने के लिए दबाव डाल रहीं थीं। श्रीमती यादव 8 ग्राम पंचायतों में अपनी मर्जी के सेल्समैन नियुक्त कराना चाह रहीं थीं, वहीं एसडीएम का कहना था कि मैडम आपने जो सूची दी है वे मापदण्ड पर खरे नहीं उतर रहे हैं जिस कारण मैंने पात्र लोगों का चयन किया है एसडीएम का इतना कहना ही था कि विधायक मैडम भडक उठीं और बोलीं तुम मुझे कानून बताते हो, तुम कहां हो जल्दी और इसी वक्त रेस्ट हाऊस पहुंचो। जब एसडीएम ने बताया कि वे जिला मुख्यालय पर मीटिंग में हैं तो उन्होंने कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो और जहां हो वहीं रूको मैं वहीं आती हूं।यहां बताते चलें कि विधायक मैडम ने रात्रि 8 बजे एसडीएम साल्वी को फोन मिलाया लेकिन उनका मोबाईल बंद था, तब फिर उन्होंने एसडीएम के ड्राईवर के नम्बर पर फोन लगाया और कडे लहजे में हडका दिया। उसके बाद विधायक के नजदीकी रिश्तेदार शंकर यादव ने भी फोन पर एसडीएम को फोन पर खूब धमकाया, बाद में डरे हुये एसडीएम ने घटना की जानकारी प्रभारी कलेक्टर डा.सत्येन्द्र सिंह को दी, उन्हें डर था कि कहीं विधायक और उनके रिश्तेदार उनके बंगले पर आकर अभद्रता न कर दें। इस सम्बंध में विधायक और एसडीएम से बात करने का प्रयास किया गया पर दोनों ने ही फोन रिसीब नहीं किये, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा कि उन्होंने प्रभारी कलेक्टर के निर्देश पर दो अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड एसडीएम को मुहैया कराये हैं हालांकि एसडीएम ने अब तक किसी भी प्रकार का शिकायती आवेदन नहीं दिया है।
इनका कहना है
पंचायतों में महिला समूहों को आवंटित की गई राशन की दुकानों में सैल्समेन की नियुक्ति को लेकर विधायक ने एसडीएम को कुछ नाम दिये थे लेकिन वह नाम मापदण्डों पर खरे नहीं उतर पाये इसी बात को लेकर विधायक और एसडीएम के बीच वाद-विवाद हुआ है, विधायक और उनके लोग एसडीएम को सर्किट हाऊस बुला रहे थे चूंकि एसडीएम साल्वी का सेवानिवृत्ति का समय नजदीक है उन्हें आशंका थी कि कोई अनहोनी न हो जाये इसीलिए मैंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय से अतिरिक्त पुलिस बल मांगा था और एसडीएम को पुलिस बल के साथ बडामलहरा भेजा गया है इसी मामले को लेकर विधायक रेखा यादव आज मुझसे मिलने वाली हैं शायद वह अपना पक्ष रखना चाहती हैं।
- डा.सत्येन्द्र सिंह
प्रभारी कलेक्टर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर
Toc news
छतरपुर/बडामलहरा। सत्ता के मद में चूर भाजपा विधायक नौकरशाहों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। भोपाल के विधायक द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को धमकाने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि छतरपुर जिले की बडामलहरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रेखा यादव और उनके रिश्तेदार शंकर यादव ने बडामलहरा एसडीएम के.एल.साल्वी को सोमवार की रात जमकर धमकाया। धमकी से डरे एसडीएम ने बडामलहरा थाना प्रभारी सहित प्रभारी कलेक्टर डा.सत्येन्द्र सिंह को घटना की जानकारी दी। प्रभारी कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय को घटना से अवगत कराया और एसडीएम की सुरक्षा में फोर्स बढाने की मांग की। प्रभारी कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम साल्वी को कडी सुरक्षा के बीच छतरपुर से बडामलहरा भिजवाया साथ ही बडामलहरा नगर निरीक्षक को एसडीएम की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये, हालांकि एसडीएम साल्वी ने इस मामले की किसी भी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बडामलहरा विधायक रेखा यादव सोमवार की रात लगभग 8 बजे एसडीएम पर दबाव बना रही थीं और उन्हें रेस्ट हाऊस में बुलाने के लिए दबाव डाल रहीं थीं। श्रीमती यादव 8 ग्राम पंचायतों में अपनी मर्जी के सेल्समैन नियुक्त कराना चाह रहीं थीं, वहीं एसडीएम का कहना था कि मैडम आपने जो सूची दी है वे मापदण्ड पर खरे नहीं उतर रहे हैं जिस कारण मैंने पात्र लोगों का चयन किया है एसडीएम का इतना कहना ही था कि विधायक मैडम भडक उठीं और बोलीं तुम मुझे कानून बताते हो, तुम कहां हो जल्दी और इसी वक्त रेस्ट हाऊस पहुंचो। जब एसडीएम ने बताया कि वे जिला मुख्यालय पर मीटिंग में हैं तो उन्होंने कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो और जहां हो वहीं रूको मैं वहीं आती हूं।यहां बताते चलें कि विधायक मैडम ने रात्रि 8 बजे एसडीएम साल्वी को फोन मिलाया लेकिन उनका मोबाईल बंद था, तब फिर उन्होंने एसडीएम के ड्राईवर के नम्बर पर फोन लगाया और कडे लहजे में हडका दिया। उसके बाद विधायक के नजदीकी रिश्तेदार शंकर यादव ने भी फोन पर एसडीएम को फोन पर खूब धमकाया, बाद में डरे हुये एसडीएम ने घटना की जानकारी प्रभारी कलेक्टर डा.सत्येन्द्र सिंह को दी, उन्हें डर था कि कहीं विधायक और उनके रिश्तेदार उनके बंगले पर आकर अभद्रता न कर दें। इस सम्बंध में विधायक और एसडीएम से बात करने का प्रयास किया गया पर दोनों ने ही फोन रिसीब नहीं किये, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा कि उन्होंने प्रभारी कलेक्टर के निर्देश पर दो अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड एसडीएम को मुहैया कराये हैं हालांकि एसडीएम ने अब तक किसी भी प्रकार का शिकायती आवेदन नहीं दिया है।
इनका कहना है
पंचायतों में महिला समूहों को आवंटित की गई राशन की दुकानों में सैल्समेन की नियुक्ति को लेकर विधायक ने एसडीएम को कुछ नाम दिये थे लेकिन वह नाम मापदण्डों पर खरे नहीं उतर पाये इसी बात को लेकर विधायक और एसडीएम के बीच वाद-विवाद हुआ है, विधायक और उनके लोग एसडीएम को सर्किट हाऊस बुला रहे थे चूंकि एसडीएम साल्वी का सेवानिवृत्ति का समय नजदीक है उन्हें आशंका थी कि कोई अनहोनी न हो जाये इसीलिए मैंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय से अतिरिक्त पुलिस बल मांगा था और एसडीएम को पुलिस बल के साथ बडामलहरा भेजा गया है इसी मामले को लेकर विधायक रेखा यादव आज मुझसे मिलने वाली हैं शायद वह अपना पक्ष रखना चाहती हैं।
- डा.सत्येन्द्र सिंह
प्रभारी कलेक्टर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर
No comments:
Post a Comment