प्रेसनोट
दिनाँक – 19-08-2018
मुरैना मे हाईवे के किनारे झाड़ियो मे झोले मे बंद मिली नवजात बच्ची, डायल 100 एफ़आरवी ने पहुंचाया अस्पताल
दिनांक 18-08-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला मुरैना थाना सिविल लाईन क्षेत्र मुरैना ग्वालियर हाईवे पर छोंदा पुल के पास बंद झोले मे एक नवजात बच्ची मिली है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना सिविल लाईन एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम मुरैना को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके व्दारा मौके पर पहुँचकर नवजात को अपने संरक्षण मे लिया तथा तत्काल डायल-100 स्टाफ के द्वारा उपचार हेतु शासकीय जिला अस्पताल मुरैना मे भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी अनुसार मुरैना ग्वालियर हाईवे पर छोंदा पुल के पास एक नवजात बच्ची बंद झोले मे मिली थी , जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों व्दारा देखे जाने पर डायल-100 पर कॉल किया गया । डायल-100 एफ़आरवी मे ड्यूटी पर मौजूद पुलिस स्टाफ आरक्षक राम विलास के व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया तथा शासकीय जिला अस्पताल मुरैना मे भर्ती कराया जहाँ नवजात बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार किया जा रहा है । थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ।
दिनाँक – 19-08-2018
मुरैना मे हाईवे के किनारे झाड़ियो मे झोले मे बंद मिली नवजात बच्ची, डायल 100 एफ़आरवी ने पहुंचाया अस्पताल
दिनांक 18-08-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला मुरैना थाना सिविल लाईन क्षेत्र मुरैना ग्वालियर हाईवे पर छोंदा पुल के पास बंद झोले मे एक नवजात बच्ची मिली है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना सिविल लाईन एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम मुरैना को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके व्दारा मौके पर पहुँचकर नवजात को अपने संरक्षण मे लिया तथा तत्काल डायल-100 स्टाफ के द्वारा उपचार हेतु शासकीय जिला अस्पताल मुरैना मे भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी अनुसार मुरैना ग्वालियर हाईवे पर छोंदा पुल के पास एक नवजात बच्ची बंद झोले मे मिली थी , जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों व्दारा देखे जाने पर डायल-100 पर कॉल किया गया । डायल-100 एफ़आरवी मे ड्यूटी पर मौजूद पुलिस स्टाफ आरक्षक राम विलास के व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया तथा शासकीय जिला अस्पताल मुरैना मे भर्ती कराया जहाँ नवजात बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार किया जा रहा है । थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment