लखनादौन/सिवनी।(ब्यूरो/ टीओसी न्यूज)
जबलपुर से जुन्नारदेव एसडीएम व उनके पति समेत चार व्यक्ति को लेकर लौट रही डब्ल्यूसीएल कंपनी की बोलेरो एमपी 04 टीपी 5366 देररात एनएच-7 पर स्थित मढ़ई के समीप हादसे का शिकार हो गई। घटना लखनादौन थाना क्षेत्र में घटित हुई।
बोलेरो में सवार बेस्टन कोल्ड फील्ड कंपनी (डब्ल्यूसीएल) के सलाहकार सतीश दुबे (42) की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि बोलेरो में फंसे गंभीर घायल जुन्नारदेव एसडीएम श्वेता पवार (37), उनके पति विजय पवार (38) व ड्रायवर भूनेश साहू (40) को काफी मशक्कत के बाद वाहन से निकालकर लखनादौन अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। तीनों घायलों का इलाज जबलपुर में जारी है। एसडीएम श्वेता पवार और ड्रायवर भूनेश साहू की हालत गंभीर बताई गई है।
लखनादौन पुलिस के अनुसार जबलपुर से सिवनी की तरफ आ रहे मिनी ट्रक क्र. एमपी 09 जीई 1488 को बोलेरो ने मढ़ई घाट के समीप ओवर टेक किया। ओवरटेक करते ही घाट की ढलान में बोलेरो के चालक ने वाहन की रफ्तार कम कर दी। जबकि पीछे चल रहा तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बोलेरो वाहन मिनी ट्रक में फंस गया और सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 वाहन मौके पर पहुंचा। बोलेरो में फंसे घायलों को निकालकर लखनादौन अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। एसडीएम श्वेता पवार मूलत: बैतूल जिले की निवासी हैं, जो जुन्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) का प्रभार संभाल रही है। हाल ही में उनका स्थानांतरण भोपाल किया गया था, लेकिन प्रभार मुक्त होने से पहले एसडीएम हादसे का शिकार हो गई।
मिनी ट्रक को ओवर टेक करते समय बोलेरो वाहन हादसे का हो गया
जबलपुर से जुन्नारदेव एसडीएम व उनके पति समेत चार व्यक्ति को लेकर लौट रही डब्ल्यूसीएल कंपनी की बोलेरो एमपी 04 टीपी 5366 देररात एनएच-7 पर स्थित मढ़ई के समीप हादसे का शिकार हो गई। घटना लखनादौन थाना क्षेत्र में घटित हुई।
बोलेरो में सवार बेस्टन कोल्ड फील्ड कंपनी (डब्ल्यूसीएल) के सलाहकार सतीश दुबे (42) की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि बोलेरो में फंसे गंभीर घायल जुन्नारदेव एसडीएम श्वेता पवार (37), उनके पति विजय पवार (38) व ड्रायवर भूनेश साहू (40) को काफी मशक्कत के बाद वाहन से निकालकर लखनादौन अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। तीनों घायलों का इलाज जबलपुर में जारी है। एसडीएम श्वेता पवार और ड्रायवर भूनेश साहू की हालत गंभीर बताई गई है।
लखनादौन पुलिस के अनुसार जबलपुर से सिवनी की तरफ आ रहे मिनी ट्रक क्र. एमपी 09 जीई 1488 को बोलेरो ने मढ़ई घाट के समीप ओवर टेक किया। ओवरटेक करते ही घाट की ढलान में बोलेरो के चालक ने वाहन की रफ्तार कम कर दी। जबकि पीछे चल रहा तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बोलेरो वाहन मिनी ट्रक में फंस गया और सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 वाहन मौके पर पहुंचा। बोलेरो में फंसे घायलों को निकालकर लखनादौन अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। एसडीएम श्वेता पवार मूलत: बैतूल जिले की निवासी हैं, जो जुन्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) का प्रभार संभाल रही है। हाल ही में उनका स्थानांतरण भोपाल किया गया था, लेकिन प्रभार मुक्त होने से पहले एसडीएम हादसे का शिकार हो गई।
मिनी ट्रक को ओवर टेक करते समय बोलेरो वाहन हादसे का हो गया
No comments:
Post a Comment