TOC NEWS
चीन ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। अब उसने न दिखाई देने वाला ब्रिज तैयार कर इतिहास रच दिया है। चीन के हुनान प्रांत में न दिखाई देने वाला अदृश्य पुल बनाया गया है। यह पुल झांग्जियाजी के दो पहाड़ियों के बीच बनाया गया है।
चीन के आर्केटेक्ट ने बड़ी कामियाबी हासिल करते हुए कांच का ऐसा पुल तैयार किया जो दूर से देखने पर अदृश्य हो जाता है। पुल की लंबाई 430 मीटर लंबा और जमीन से ऊंचाई 300 मीटर है। खबरों की माने तो चीन ने 4 मिलियन पाउंड खर्च कर ये अदृश्य पुल तैयार किया है, जो दूर से बिल्कुल भी नहीं दिखाई देता। पुल पर खड़े लोगों को दूर से देखने पर लगता है, जैसे वो हवा में लटके हो।
यह पुल कांच स्टेनलेस स्टील और काले पत्थर से बनाया गया है। पुल का डिजाइन ऑप्टिकल एल्यूशन पर आधारित है। हवा और कांच मिलकर इसे अदृश्य बनाते हैं। पुल की ऊपरी परत दो रॉक के मुहाने से जुड़ी है, जो कि एक अण्डाकार डिस्क के आकार में है। इतना ही नहीं पहाडों के बीच में अस्थायी बादल बनाने के लिए हर 7 मिनट में पुल पर नोजल की पानी का छिड़काव किया जाता है, जो देखने पर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे आप बादलों के बीच हो।
अगर मजबूती की बात की जाए तो चीनी अधिकारियों का दावा है कि इस पुल से दो टन वजन के ट्रक को भी गुजारा जाए तो इसे कोई नुकसान नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें – राजीव गांधी हत्याकांड की फाइल क्या फिर खुलेगी? तय करेगा सुप्रीम कोर्ट
TOC NEWS को हर जिले, तहसील में रिपोर्टर, संवाददाता की आवश्यकता हैं रिपोर्टर, संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें : –
9893221036 , 9009844445