TOC NEWS
बीमार पति के उपचार के लिए गीदम हॉस्पिटल पहुंची आदिवासी महिला के साथ एक शिक्षक ने अनाचार किया। मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक गीदम थाना क्षेत्र के गुमलनार निवासी एक ग्रामीण के बीमार होने पर उसकी पत्नी उपचार के लिए रविवार को उसे गीदम लेकर आई थी। डॉक्टर के कहने पर मरीज को भर्ती कराया गया है, उस वक्त पीड़ियाकोट स्कूल में पदस्थ शिक्षक साहू ने पति-पत्नी की मदद की और शाम को महिला को नाश्ता कराने के लिए बस स्टैंड लेकर गया।
इसके बाद वह महिला को बाइक में बिठाकर हॉस्पिटल की बजाए मड़से रोड के जंगल में ले गया जहां उसके साथ अनाचार करने के बाद वापस हॉस्पिटल के पास छोड़कर फरार हो गया। इसकी जानकारी पीड़िता ने पति को दी और सुबह गीदम थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की। पुलिस आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 366, 376, 506 बी के तहत अपराध दर्ज कर तलाश कर रही है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिक्षक नदी उस पार के गांव ओरछा (ब्लॉक) में शिक्षक है। उससे खास जान पहचान नहीं है। एक-दो बार उसके घर दारू पीने के लिए आया था। तब पीडियाकोट स्कूल में शिक्षक होने की बात कही थी। इधर पुलिस आरोपी के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पाई है। पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी है।
इसे भी पढ़ें - राजीव गांधी हत्याकांड की फाइल क्या फिर खुलेगी? तय करेगा सुप्रीम कोर्ट
TOC NEWS को हर जिले, तहसील में रिपोर्टर, संवाददाता की आवश्यकता हैं रिपोर्टर, संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें : -
9893221036 , 9009844445