TOC NEWS
नई दिल्ली : आज के इस प्रदूषित वातावरण में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। भारत में औसत आयु 60-70 वर्ष के बीच है, भारत के प्रदूषण की बात की जाये तो यहाँ बहुत ज्यादा है। आज के समय में जैसे ही लोग 60-65 वर्ष पूरा कर लेते हैं अपने जीवन का बस सोचते हैं कि उनका आख़िरी वक़्त आ गया है। अगर आज कोई 100 साल की उम्र का व्यक्ति मिल जाये तो वह बहुत बड़ी बात होती है।
ऐसे ही प्रदूषित शहर में एक ऐसा शख्स है जो इन सब भ्रांतियों को तोड़ता हुआ दिख रहा है। जी हाँ हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जो 60, 90 या 150 साल का नहीं बल्कि वह अपने जीवन के 181 साल (world's oldest man) पुरे कर चुका है।
अभी भी वह सही सलामत है, और अपने सभी काम सही तरह से कर सकने में सक्षम भी है। महाष्टा मुरासी नाम के ये व्यक्ति जीते- जीते थक चुका है और मरने की कामना करता है। वह कहता है कि लगता मौत मेरे घर का रास्ता भूल गई है। मैं कब से मरने का इंतजार कर रहा हूँ लेकिन मौत है कि कम्बखत आती ही नहीं है।
इसे भी पढ़ें - राजीव गांधी हत्याकांड की फाइल क्या फिर खुलेगी? तय करेगा सुप्रीम कोर्ट
TOC NEWS को हर जिले, तहसील में रिपोर्टर, संवाददाता की आवश्यकता हैं रिपोर्टर, संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें : -
9893221036 , 9009844445