जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा // सुमित सिंह तोमर
TOC NEWS
मामला है आगर जिले के सुसनेर तहसील का
नगर में लगातार हो रही चोरियॉ जो एक अनसुलझी पहेली बनी हुई थी उस पर अब अंकुश लगाते हुए सुसनेर एसडीओपी ओमप्रकाश शर्मा के मागदर्शन मैं सुसनेर थाना प्रभारी सुनीता कटारा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस ने बड़े ही गुप्त रूप से दबिश दी जिसमें दो चोरो को माल समेत दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
विगत 3 जनवरी 2017 की रात्रि 1 बजे कृपाल सिंह सिसोदिया की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरो को चाेरी किए गए सामान के साथ पकडा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने सलीम पिता बाबु जाति फकीर निवासी धोबी गली तथा फिरोज उर्फ़ गाँधी पिता हाफिज खा निवासी मालीपुरा को पकडकर उनके पास से एक रसोई गैस सिलेंडर, एक डेल कम्पनी का लैपटॉप, एक होम थिएटर, एक किबोर्ड सहीत कुल 41 हजार की राशि का सामान बरामद किया है।
इस कारवाई में सुसनेर नगर थाना प्रभारी श्रीमती सुनीता कटारा, एस आई रश्मि भदौरिया, एस आई आई नानुराम बघेल पुलिस आरक्षक प्रदीप पानेरी, हरीश यादव, शंभू जाट उपेन्द्र खटीक, सरदार सिंह, पलास नागर ने चोर को पकड़ने में सफलता मिली।
पुलिस की सजगता के चले अब नगर में हो रही चोरियों की वारदातों पर अंकुश लग सकेगा।
No comments:
Post a Comment