Jul 08, 2016,Toc News
स्मार्टफोन्स पर ऑफर का सीजन चल रहा है इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं एक और ऑफर। जाहिर है कि ये ऑफर भी आपको बेहद खुश करने वाला है। टर्बो चार्ज वाले मोटो एक्स प्ले को दो वर्जन में लांच किया गया था। एक 16 जीबी और दूसरा 32 जीबी, ऑफर इन दोनों पर ही है। मोटो एक्स प्ले 16 जीबी वेरिएंट को अब महज 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है। जिसकी कीमत 17499 रुपये है। तो वहीं, मोटो एक्स प्ले 32 जीबी वाले वेरिएंट को अब आप महज 4499 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत 18999 रुपये है।
पढ़े,
मोटो एक्स प्ले 16 जीबी:
ये एक एक्सचेंज ऑफर है जिसमें आप अपना कोई भी पुराना स्मार्टफोन देकर इस फोन को खरीद सकते हैं। जी हां, इसके लिए महज आपके पास एक चालू हालत में स्मार्टफोन होना चाहिए जिसका ईएमआई नंबर वैलिड हो। आपको बता दें कि इस फोन पर आपको पूरे 15000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
मोटो एक्स प्ले 32 जीबी:
ये भी एक एक्सचेंज ऑफर है जिसमें आप अपना कोई भी पुराना स्मार्टफोन देकर इस फोन को खरीद सकते हैं। इसके लिए महज आपके पास एक चालू हालत में स्मार्टफोन होना चाहिए जिसका ईएमआई नंबर वैलिड हो। आपको बता दें कि इस फोन पर आपको पूरे 14500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
कैसे ले ये ऑफर:
1- इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। फिर MOTO x play टाइप करना होगा। इसके बाद आपके सामने वो पेज खुल जाएगा जहां ऑफर है इसमें आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है। या आप
http://www.flipkart.com/moto-x-play-with-turbo-charger/p/itmefm5hwb58t8zj?pid=MOBEFM5HRWYCHDSR&storageSelected=true&otracker=start
इस लिंक को भी खोल सकते हैं इससे आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ये ऑफर चल रहा है।
पढ़े,
2- यहां एक actual कीमत होगी और एक exchange वाली कीमत होगी। आपको exchange वाले टैब पर क्लिक करना है। इसके बाद जब आप स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपसे आपके पुराने फोन की जानकारी मांगी जाएगी उसे फिल कर दें और verify पर क्लिक कर दें।
3- इसके बाद आप buy now पर क्लिक कर दें। अब आपका फोन आपके बताए गए एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा और उसी समय आपका पुराना फोन भी ले लिया जाएगा।
तो है न ये एक बेहतरीन ऑफर। इसे आप कैश ऑन डिलीवरी या फिर कार्ड के द्वारा खरीद सकते हैं।
नोट: ऑर्डर कंफर्म करने से पहले पिनकोड डालकर ये सुनिश्चित जरुर करें कि आपके एरिया में Exchange Offer संभव है या नहीं। इसके अलावा ऑफर के नियम कानून को ध्यान से पढ़ लें।
-शिल्पा श्रीवास्तवा
स्मार्टफोन्स पर ऑफर का सीजन चल रहा है इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं एक और ऑफर। जाहिर है कि ये ऑफर भी आपको बेहद खुश करने वाला है। टर्बो चार्ज वाले मोटो एक्स प्ले को दो वर्जन में लांच किया गया था। एक 16 जीबी और दूसरा 32 जीबी, ऑफर इन दोनों पर ही है। मोटो एक्स प्ले 16 जीबी वेरिएंट को अब महज 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है। जिसकी कीमत 17499 रुपये है। तो वहीं, मोटो एक्स प्ले 32 जीबी वाले वेरिएंट को अब आप महज 4499 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत 18999 रुपये है।
पढ़े,
मोटो एक्स प्ले 16 जीबी:
ये एक एक्सचेंज ऑफर है जिसमें आप अपना कोई भी पुराना स्मार्टफोन देकर इस फोन को खरीद सकते हैं। जी हां, इसके लिए महज आपके पास एक चालू हालत में स्मार्टफोन होना चाहिए जिसका ईएमआई नंबर वैलिड हो। आपको बता दें कि इस फोन पर आपको पूरे 15000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
मोटो एक्स प्ले 32 जीबी:
ये भी एक एक्सचेंज ऑफर है जिसमें आप अपना कोई भी पुराना स्मार्टफोन देकर इस फोन को खरीद सकते हैं। इसके लिए महज आपके पास एक चालू हालत में स्मार्टफोन होना चाहिए जिसका ईएमआई नंबर वैलिड हो। आपको बता दें कि इस फोन पर आपको पूरे 14500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
कैसे ले ये ऑफर:
1- इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। फिर MOTO x play टाइप करना होगा। इसके बाद आपके सामने वो पेज खुल जाएगा जहां ऑफर है इसमें आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है। या आप
http://www.flipkart.com/moto-x-play-with-turbo-charger/p/itmefm5hwb58t8zj?pid=MOBEFM5HRWYCHDSR&storageSelected=true&otracker=start
इस लिंक को भी खोल सकते हैं इससे आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ये ऑफर चल रहा है।
पढ़े,
2- यहां एक actual कीमत होगी और एक exchange वाली कीमत होगी। आपको exchange वाले टैब पर क्लिक करना है। इसके बाद जब आप स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपसे आपके पुराने फोन की जानकारी मांगी जाएगी उसे फिल कर दें और verify पर क्लिक कर दें।
3- इसके बाद आप buy now पर क्लिक कर दें। अब आपका फोन आपके बताए गए एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा और उसी समय आपका पुराना फोन भी ले लिया जाएगा।
तो है न ये एक बेहतरीन ऑफर। इसे आप कैश ऑन डिलीवरी या फिर कार्ड के द्वारा खरीद सकते हैं।
नोट: ऑर्डर कंफर्म करने से पहले पिनकोड डालकर ये सुनिश्चित जरुर करें कि आपके एरिया में Exchange Offer संभव है या नहीं। इसके अलावा ऑफर के नियम कानून को ध्यान से पढ़ लें।
-शिल्पा श्रीवास्तवा
No comments:
Post a Comment