सिटी चीफ// जगदीशप्रसाद राव (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
2011 में रात्रि 11:30 बजे महेन्द्र ंिसह पटेल उम्र 50 वर्ष को अति गंभीर स्थिति में अपने ग्राम बरेहटा बरेली से लाया गया जिसके माथे पर व पेट पर तेज धार वाले गढ़ासिया से प्रहार किया गया पीढि़त रात्रि में अपने खेत पर आराम कर रहा था तभी उस पर संदीप कौरव उम्र 25 वर्ष नरेन्द्र कौरव उम्र 24 वर्ष निवासी भिंड ने रात्रि में हमला किया कुछ दिनों पहले उसके खेत से चोरी हुआ कलटीवेटर मोटर साईकिल डीलक्स उसकी रिपोर्ट कुछ समय पहले की थी रिपोर्ट में अनुमानित दोनों के नाम होने से दोनों ने यह अपराधिक गतिविधियॉ की इलाज गाडरवारा अस्पताल सुविधा न होने के कारण पीढि़त व्यक्ति को रात्रि में ही दूसरी जगह रिफर किया गया क्यों कि मरीज के लिये उचित व्यवस्था गाडरवारा अस्पताल में नही है।

No comments:
Post a Comment