सिटी चीफ// जगदीशप्रसाद राव (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
Present by :
toc news internet channal गाडरवारा । इस समय गाडरवारा मार्केट में सड़े गले फल आम की बिक्री तेजी पर है जिन्हें खाकर वो जनता बीमार पड़ती है जिनकी आमदानी कम है
या जो अच्दे व सही फल ऊची दूकानों से नही ले सकते बड़े व्यापारी अपना माल ट्रक में बुलाते है व अच्छा माल अपने पास रखकर किसी को थोक देकर पैसा कमा लेते है फिर बच जाते है वे फल जो सड़े या गल जाते है जो कम रेट पर फुटकर व्यापारियों को बेच देते है ये फल इस लायक भी नही होते की उन्हे जानवर भी खा सकें मगर पैसे बनाने के लोभ में हाथ ठोले पर बेचने के लिये खड़े कर देते है जिन पर सैकड़ो मक्खीयॉ झूमती है अधिकारियों द्वारा उनकी बिक्री पर रोक लगाने के लिये कोई भी ठोस कदम नही उठाये जा रहे गरीब टपके के लोग इन्हें खाकर बीमार पड़ रहे है अत: निवेदन है कि इनकी विक्री पररोक लगायी जावे व बेचने बाले पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावें।
No comments:
Post a Comment