
क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । शहडोल शहर के मध्य पालीटेक्निक हास्टल के पीछे श्मशान घाट में कुछ दिन पूर्व टे्रन से कटने पर एक महिला को दफनाया गया था। जो हल्की बारिश में बाहर आ गई। जिससे आसपास के लोगों द्वारा बताया गया यहां कोई आता जाता नहीं है पता नहीं जिसकी लाश है। परंतु कुछ दिन पहले जीआरपी द्वारा शाम को एक लाश दफनाये है शायद वही हो। थाना प्रभारी मिश्रा द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना कर बताया कि इससे जीआरपी की लापरवाही है 3 दिन पूर्व एक महिला टे्रन से कटी थी जिसे यहां दफनाया गया था। अभी मैं जांच कर लू इसके बाद ही कोई निर्णय लूंगा।

No comments:
Post a Comment