TOC NEWS
देवरी/सागर। जहां एक और सभी का कहना है इस जलकुंभी को हटाया नहीं जा सकता है। वही नगर पालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया ने कमर कस ली है हम इस जलकुम्भी को जल्द ही हटा देंगे गणेश घाट के यहां से खिरका तक अत्यधिक मात्रा में जलकुंभी फैली हुई है मयंक चौरसिया पार्षद एवं गणमान्य नागरिक सहित सभी इसे हटाने में लगातार प्रयासरत है
और उनके इस प्रयास के लिए सहयोगी गांधी वार्ड पार्षद पूरन रजक सहित सभी गणमान्य नागरिक सुनील कबीरपंथी दीपक,निशांत तिवारी,जानू, अनिल रैकवार ,रामा यादव,राजा, परसु राजकुमार नगर में के स्वच्छता बनी रहे इस कारण सभी गणमान्य नागरिक इस जलकुंभी को हटाने में प्रयासरत है।
No comments:
Post a Comment